इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में 200 रन बनाने के बावजूद दो ओवर रहते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हार का सामना करना पड़ा। टीम के मुख्य कोच और कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी आसान थी कि वह और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर फिर से खेल में वापसी करना चाहते हैं।
ब्रायन लारा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘यह काफी सपाट विकेट है। मैं सचिन से बात कर रहा था और हम सोच रहे थे कि हम भी ऐसी पिच पर वापसी करना पसंद करेंगे। हमेशा यह स्थिति बनी रहती है कि जो भी टॉस जीतेगा वह लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगा क्योंकि आप नहीं जानते कि ऐसी पिचों पर प्रतिस्पर्धी स्कोर क्या होगा।’’
सनराइजर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी
वेस्टइंडीज के इस पूर्व महान खिलाड़ी ने कहा, ‘‘आज उन्होंने हमारे खिलाफ मन मुताबिक रन बनाये। हम जानते थे कि इस पिच पर काफी रन बनेंगे। हम जानते हैं कि उन्होंने यहां कई बार यहां 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया है। हम गेंदबाजी के समय कभी भी मैच पर पकड़ नहीं बना सके।’’ बता दें कि सनराइजर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। वह अंक तालिका में सबसे नीचे रही। 14 मैचों में उसे सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली।
मुंबई की निगाहें गुजरात की जीत पर
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस (MI) ने शुरुआत में संघर्ष के बाद अच्छा क्रिकेट खेला और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। उसने 14 मैच में 16 अंक दर्ज किए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अगर लीग स्टेज के आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को हरा देती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। आरसीबी के लिए इस मैच में रन मशीन विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 101 रन की पारी खेली।