आईपीएल 2023 में अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स को मई के महीने में एक बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड सीजन के आखिरी समय में स्वदेश लौट जाएंगे। ऐसे में लखनऊ की टीम अगर प्लेऑफ में जाती है तो वहां टीम को मार्क वुड के बिना ही खेलना होगा। हालांकि इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी टूर्नामेंट के अंत तक अपनी-अपनी टीमों के साथ बने रहेंगे।
मार्क वुड के लौटने का क्या है कारण?
ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, मार्क वुड मई के आखिर में दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। उनकी वाइफ प्रेग्नेंट है और मई के आखिरी में उनकी डिलीवरी है, इसलिए वह स्वदेश लौट जाएंगे। डिलीवरी के समय मार्क वुड अपनी पत्नी के साथ समय बिताना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने टूर्नामेंट खत्म होने से पहले घर लौटने का फैसला किया।
बीमारी के कारण नहीं खेले थे दो मैच
आपको बता दें कि मार्क वुड आईपीएल 2023 में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। शुरुआती दो मैचों से मिस होने के बाद मार्क वुड ने सीजन के 4 मुकाबलों में 11.82 की औसत से रन देते हुए 11 विकेट अपने नाम किए हैं। मार्क वुड बीमारी के कारण आईपीएल 2023 के शुरुआती दो मैच नहीं खेले थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में वापसी की और पहले ही मैच में 14 रन देकर 5 विकेट ले लिए।
लखनऊ का आगे का शेड्यूल
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मैच 28 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ है। इसके बाद लखनऊ के मुकाबले 1 मई को आरसीबी के खिलाफ और 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैं। यह दोनों मैच होम ग्राउंड पर होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क वुड की गैरमौजूदगी में लखनऊ ने अफगानिस्तान के सीमर नवीन उल हक को टीम में लिया है।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |