LSG vs MI: पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अपने स्टार खिलाड़ियों के बावजूद प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा है। टीम के लिए मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देना काफी अहम था लेकिन उसे पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की राह को और मुश्किल कर दिया है। मुंबई की इस हालत के पीछे एक रिव्यू का बड़ा रोल है।

स्टोइनिस ने लिया रिव्यू

ये वाक्या है 17वें ओवर का है। ओवर की चौथी गेंद पर आकाश मधवाल ने लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने आउट दिया और स्टोइनिस ने फौरन रिव्यू ले लिया। रिव्यू में दिखा कि गेंद स्टोइनिस के पैर के पीछे लगी है। बॉल ट्रैकर में दिखा कि गेंद लेग स्टंप्स को बिना छुए जा रही थी। स्टोइनिस और पूरन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मार्कस स्टोइनिस ने उठाया रिव्यू का पूरा फायदा

स्टोइनिस ने इस रिव्यू का पूरा फायदा उठाया। यहां से उन्होंने 47 रन और जड़े। आकाश के ओवर के बाद अगल ओवर क्रिस जॉर्डन लेकर आए और इस ओवर में स्टोइनिस ने 24 बनाए और एक तरह से मैच का रुख मोड़ दिया। स्टोइनिस की धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण ही टीम का स्कोर 177 तक पहुंच पाया।

मुंबई इंडियंस नहीं जीत पाई मैच

मुंबई इंडियंस ने इसके जवाब में जबदस्त शुरुआत की थी। रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की थी। रवि बिश्नोई ने पहले इशान किशन और फिर रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। इसके बाद टिम डेविड ने कोशिश की लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।