IPL 2023,Lucknow Weather Forecast: आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों टीमों का सामना बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था जबकि इस बार मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होने वाला है।

दूसरे स्थान पर हैं लखनऊ सुपर जायंट्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें चार में जीत मिली है। चार मुकाबलों में उसके हाथ में हार आई। 8 अंकों के साथ ये टीम छठे स्थान पर है। वहीं लखनऊ ने 8 में से पांच मैच जीते हैं और वो फिलहाल अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं।

बल्लेबाजों के लिए चुनौती है लखनऊ की पिच

लखनऊ की पिच को बल्लेबाजों के लिए मुश्किल माना जाता है। यहां रन बनाना आसान नहीं है। तेज गेंदबाजों को यहां खासतौर पर नई गेंद से काफी मदद मिलेगी। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर महज 152 है। इस सीजन के पिछले मुकाबले में यहां गुजरात टाइटंस ने 135 रनों के स्कोर को डिफेंड कर लिया था और सात रन से मैच जीता था।

बारिश का हो सकता है खलल

पूरे उत्तर भारत की तरह लखनऊ में भी मौसम सुहाना बना हुआ है। ये दोनों टीमों के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि इसका मतलब है कि मैच पर बारिश का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन तक लखनऊ में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

आरसीबी का पलड़ा है भारी

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। इन तीन मैचों में से दो में आरसीबी को जीत मिली है वहीं एक मैच लखनऊ के नाम रहा था। एकाना में गेंदबाजों का रोल अहम होगा क्योंकि यहां टीमों को अकसर छोटा स्कोर डिफेंडर करना पड़ता है। शाम का मैच है ऐसे में ओस की अहम भूमिका होगी।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats