IPL 2023,Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केएल राहुल की अर्धशतक की मदद से लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। पंजाब की तरफ से सैम करन ने 3 विकेट लिए।
पंजाब की टीम को जीत के लिए 160 रन बनाने थे और इस टीम ने 19.3 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब की तरफ से सिकंदर रजा ने बेहतरीन 57 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ पंजाब के 6 अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में चौथे नंबर पर आ गई है तो वहीं लखनऊ के भी हार के बाद इतने ही अंक हैं, लेकिन अब वो खिसककर दूसरे पायदान पर आ गई है।
Indian Premier League, 2023
Lucknow Super Giants
159/8 (20.0)
Punjab Kings
161/8 (19.3)
Match Ended ( Day – Match 21 )
Punjab Kings beat Lucknow Super Giants by 2 wickets
Lucknow Super Giants vs Punjab Kings IPL 2023: पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स
पंजाब की टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को उसके घरेलू मैदान पर दो विकेट से हराने में सफलता हासिल की। पंजाब के लिए सिकंदर रजा ने बेहतरीन 57 रन की पारी खेली।
मार्क वुड को हरप्रीत बराबर ने 6 रन पर आउट करके पंजाब की टीम को आठवां झटका दिया। इस टीम को जीत के लिए अब 6 गेंदों पर 7 रन बनाने हैं। 19 ओवर के बाद इस टीम ने 8 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं।
सिकंदर रजा ने इस मैच में पंजाब के लिए बेहतरीन पारी खेली और 41 गेंदों पर 57 रन बनाए। उन्हें रबि बिश्नोई ने कैच आउट करवा दिया। अब पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रन बनाने हैं।
पंजाब किंग्स को जीत के लिए 18 गेंदों पर 23 रन बनाने हैं और क्रीज पर सिकंदर रजा व शाहरुख खान मौजूद हैं। पंजाब ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बना लिए हैं।
मार्क वुड ने जितेश शर्मा को 2 रन पर आउट कर दिया और पंजाब का छठा विकेट गिरा। इस टीम को जीत के लिए 25 गेंदों पर 38 रन बनाने हैं।
सिकंदर रजा ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और खेल रहे हैं। ये उनका इस सीजन का पहला अर्धशतक रहा।
इस मैच में पंजाब की कप्तानी करने वाले सैम करन ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए और रवि बिश्नोई की गेंद पर कैच आउट हुए। अब जितेश शर्मा क्रीज पर आ चुके हैं। पंजाब को जीत के लिए 33 गेंदों पर 48 रन की जरूरत है। पंजाब ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं।
पंजाब किंग्स ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। सिकंदर रजा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और 30 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद हैं। सैम करन उनका साथ निभा रहे हैं।
पंजाब किंग्स ने अपना चौथा विकेट हरप्रीत सिंह के रूप में गंवाया जिन्हें क्रुणाल पांड्या ने 22 रन पर कैच आउट करवा दिया। अभी टीम के कप्तान सैम करन और रजा क्रीज पर मौजूद हैं।
10 ओवर के बाद पंजाब की टीम ने 3 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं। टीम रन बनाने के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही है।
पंजाब की पारी के 8 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने 3 विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर सिकंदर रजा और हरप्रीत सिंह मौजूद हैं।
लखनऊ की टीम को तीसरी सफलता के गौतम ने दिलाया और उन्होंने शॉर्ट को स्टॉयनिस के हाथों कैच आउट करवा दिया। पंजाब ने 6 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं।
पंजाब की टीम को दूसरा झटका भी युद्धवीर ने ही दिया और उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को 4 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। पंजाब की टीम ने 2.4 ओवर में 2 विकेट पर 18 रन बना लिए हैं।
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। अथर्व तावडे और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर। लखनऊ की ओर से युद्धवीर चरक ने गेंदबाजी की शुरुआत की। उन्होंने ओवर की तीसरी ही गेंद पर तावडे को पवेलियन भेजा। नए बल्लेबाज के तौर पर मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर।
केएल राहुल की अर्धशतक की मदद से लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। पंजाब की ओर से सैम करन ने 3 विकेट लिए। सैम करन ने आखिरी ओवर में कृष्णप्पा गौतम को पवेलियन भेजा। युद्धवीर सिंह चरक का शाहरुख खान ने बाउंड्री पर बेहतरीन कैच लपका। करन को रवि बिश्नोई ने हैट्रिक से रोका। अयुष बडोनी 5 और रवि बिश्नोई 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
केएल राहुल को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 56 गेंद पर 74 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन। आयुष बडोनी 2 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर कृष्णप्पा गौतम क्रीज पर। वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर क्रीज पर।
सैम करन ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका दिया। मार्क्स स्टोइनिस पवेलियन लौटे। जितेश शर्मा ने कैच लपका। अंपायर ने आउट नहीं दिया। पंजाब ने रिव्यू लिया। रिप्ले में पता चला स्टोइनिस के गलव्स पर गेंद लगकर विकेटकीपर के पास पहुंची। लखनऊ का स्कोर 18 ओवर में 5 विकेट पर 143 रन। केएल राहुल 68 और आयुष बडोनी 1 रन बनाकर क्रीज पर।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं। कगिसो रबाडा के ओवर में 12 रन बने। मार्क्स स्टोइनिस 9 गेंद पर 14 और केएल राहुल 50 गेंद पर 66 रन बनाकर क्रीज पर। रबाडा ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए।
कैगिसो रबाडा ने क्रुणाल पांड्या के बाद निकोल्स पूरन को आउट करके लखनऊ सुपर जायंट्स को चौथा झटका दिया। वह डक पर पवेलियन लौटे। शाहरुख खान ने ही उनका कैच लपका। लखनऊ का स्कोर 14.3 ओवर में 4 विकेट पर 113 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर मार्क्स स्टोइनिस क्रीज पर। केएल राहुल 54 रन बनाकर क्रीज पर।
कैगिसो रबाडा ने लखनऊ सुपर जायंट्स को तीसरा झटका दिया। उन्होंने क्रुणाल पांड्या को 18 रन पर पवेलियन भेजा। शाहरुख खान ने बाउंड्री पर बेहतरीन कैच लपका। लखनऊ का स्कोर 14.2 ओवर में 3 विकेट पर 110 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर निकोल्स पूरन क्रीज पर। केएल राहुल 54 रन बनाकर क्रीज पर।
केएल राहुल ने चौके से अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल 2023 में उनका पहला अर्धशतक है। केएल राहुल फिलहाल 41 गेंद पर 7 चौके की मदद से 53 रन बनाकर क्रीज पर। क्रुणाल पांड्या 15 रन बनाकर क्रीज पर। लखनऊ का स्कोर 13.3 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 39 गेंद पर 49 रन बनाकर क्रीज पर। क्रुणाल पांड्या 15 रन बनाकर क्रीज पर। राहुल चाहर के ओवर में 6 रन बने। दोनों के बीच 27 गेंद पर 38 रन की साझेदारी हुई।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 29 गेंद पर 36 रन बनाकर क्रीज पर। क्रुणाल पांड्या 6 रन बनाकर क्रीज पर। सैम करन के ओवर में 10 रन बने।
लखनऊ सुपर जायंट्स को सिकंदर रजा ने दूसरा झटका दिया। दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। केएल राहुल 26 गेंद पर 30 रन बनाकर क्रीज पर। लखनऊ सुपर जायंट्स 8.4 ओवर में 2 विकेट पर 62 रन।
लखनऊ सुपर जायंट्स को हरप्रीत बरार ने पहला झटका दिया। उन्होंने काइल मेयर्स को 29 रन पर पवेलियन भेजा। लखनऊ का स्कार 8 ओवर में 1 विकेट पर 55 रन। केएल राहुल 23 और दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर क्रीज पर।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 42 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 14 और काइल मेयर्स ने 17 गेंद पर 3 छक्का और 1 चौके की मदद से 27 रन जड़ दिए हैं। कगिसो रबाडा के ओवर में 9 रन बने।
केएल राहुल ने कगिसो रबाडा के ओवर में 2 चौके जड़े। वह 11 रन बनाकर क्रीज पर। काइल मेयर्स 12 रन बनाकर क्रीज पर। लखनऊ का स्कोर 3 ओवर में बगैर विकेट के 24 रन। रबाडा के पहले ओवर में 10 रन बने।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। काइल मेयर्स और केएल राहुल क्रीज पर। मैथ्यू शॉर्ट ने पंजाब किंग्स की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। केएल राहुल 1 और काइल मेयर्स 5 गेंद पर 6 रन बनाकर क्रीज पर। पहले ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 7 रन बगैर विकेट के नुकसान पर।
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
Lucknow Super Giants vs Punjab Kings IPL 2023 Live Score in Hindi: केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स अच्छा खेल रही है और पिछले मैच में उन्होंने आरसीबी को जिस तरह से बेहद करीबी मैच में हराया उससे इस टीम की गहराई का पता लगा। लखनऊ की टीम 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं पंजाब की टीम धवन की कप्तानी में पिछले 4 में से दो मैच गंवा चुकी है जबकि दो में उसे जीत मिली है। ये टीम 4 अंक के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है।