इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का एलिमिनेटर मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI)और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के बीच खेला जाएगा। मैच जीतने वाली टीम क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस (GT)से भिड़ेगी। मुंबई इंडियंस के पास डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट के तौर पर क्रिस जॉर्डन हैं। जॉर्डन के खिलाफ लखनऊ के स्टार बल्लेबाज मार्क्स स्टोइनिस का रिकॉर्ड शानदार है। इसके अलावा लखनऊ के पास इशान किशन को रोकने के लिए रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा दो-दो हथियार हैं।

जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में पिछले कुछ मैचों से क्रिस जॉर्डन मुंबई की ओर से डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मार्क्स स्टोइनिस का रिकॉर्ड उनके खिलाफ शानदार है। उन्होंने 61 गेंद पर 151 रन ठोके हैं। क्रुणाल पांड्या की अगुआई वाली टीम चाहेगी की कंगारू बल्लेबाजी अंत तक क्रीज पर रहे।

इशान किशन रहें सतर्क

लखनऊ के लिए अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई की जोड़ी मुंबई के खिलाफ धारदार साबित हो सकती है। दोनों 29 गेंद में 6 बार इशान किशन को आउट किया है। दोनों का कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ भी रिकॉर्ड शानदार है। इसके अलावा चेपक में सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 150 से गिरकर 127 पर पहुंच जाता है। यह मुंबई की टीम के लिए थोड़ी चिंता का विषय है।

रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा खेलेंगे

लखनऊ की टीम रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा का रिकॉर्ड और चेपक की पिच का मिजाज देखते हुए दोनों लेग स्पिनर्स को जरूर मौका देगी। ऐसा होने पर मुंबई इंडियंस की उम्मीदें सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन पर होगी। दोनों बल्लेबाज लेग स्पिनर्स के खिलाफ बहुत मुश्किल से आउट होते हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 140 के करीब है।

कैमरन ग्रीन बेहतरीन फॉर्म में

कैमरन ग्रीन ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने शतक जड़कर मुंबई को महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई थी। रोहित शर्मा भी फॉर्म में लौट आए हैं। पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। वहीं सूर्यकुमार यादव भी बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेपक की पिच पर बड़ा स्कोर बनने की संभावना कम है। पिच स्लो होते जाएगी ऐसे में 150 रन के स्कोर पर भी लड़ाई देखने को मिल सकती है।