IPL 2023, LSG Probable Predicted Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। साल 2022 में फ्रेंचाइजी पहली बार लीग में खेली थी। टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में पहुंची थी। इस बार टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी। इसके लिए जरूरी है कि वह पहले मैच से ही अच्छा प्रदर्शन करे।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए दो बुरी खबर आई है। एक तो पहले मैच में क्विंटन डीकॉक नहीं रहेंगे। वहीं मोहसिन खान अनफिट हैं और उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना है। टीम के लिए सबसे बड़ी सिरदर्द राहुल का ओपनिंग जोड़ीदार ढूंढ़ना होगा। पिछले सीजन टीम की बैटिंग राहुल और डीकॉक की जोड़ी पर काफी निर्भर रही थी। ऐसे में पहले मैच में ओपनिंग उसके लिए दिक्कत की सबब हो सकती है।
निकोल्स पूरन करेंगे केएल राहुल के साथ ओपनिंग
खनऊ सुपर जायंट्स के पास निकोल्स पूरन विकल्प है, जिसे टीम ने 16 करोड़ रुपये में दिसंबर 2022 में ऑक्शन के दौरान अपने साथ जोड़ा था। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है। नंबर 3 पर फ्रैंचाइजी ने काफी खिलाड़ियों को आजमाया था। दीपक हुड्डा को इस पोजिशन पर मौका मिल सकता है। वह गेंदबाजी कर सकते हैं। नंबर 4 पर आयुष बडोनी को खेलने का मौका मिलना तय है। उन्होंने पिछले साल अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था।
ये होंगे गेंदबाज
ऑलराउंडर के तौर पर मार्क्स स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या और रोमारियो शेफर्ड होंगे। इसके अलावा टीम में बतौर तेज गेंदबाज मार्क वुड और आवेश खान होंगे। पिछले साल मोहसिन खान ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी विभाग में उनकी कमी खलेगी। इसके अलावा बतौर स्पिनर रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा को मौका मिल सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्क्स स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान, अमित मिश्रा।
लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड
आवेश खान, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, के. गौतम, करण शर्मा, केएल राहुल, क्रुनाल पांड्या, काइल मेयर, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई , निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।