कैरेबियाई क्रिकेटर निकोलस पूरन का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 47 आईपीएल मैचों में 912 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाया। इसके बाद भी दिसंबर 2022 में मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कैरेबियाई क्रिकेटर को लेकर गौतम गंभीर और केएल राहुल को चेताया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे खिलाड़ी को फ्री हैंड दे देना चाहिए। उनसे हर मैच जिताने की उम्मीद नहीं की जा सकती।
स्टार स्पोर्ट पर मोहम्मद कैफ ने कहा, “मुझे लगता है कि गौतम गंभीर और केएल राहुल को पूरन को खेलने की खुली छूट देनी चाहिए क्योंकि इस तरह के खिलाड़ी पर एक सीमा से अधिक बोझ नहीं दे सकते। आप उनसे हर मैच जिताने की उम्मीद भी नहीं कर सकते। अगर वह यहां 14-15 लीग मैच में लखनऊ को 4-5 मैच जिता दें, तो यह काफी है।”
पूरन जैसे पावर-हिटर को मेंटरिंग की आवश्यकता
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, ” जब भी पूरन जैसा खिलाड़ी अपना विकेट गंवाता है, हमें लगता है कि उसने अच्छा नहीं किया। लेकिन पूरन जैसे पावर-हिटर को मेंटरिंग की आवश्यकता होती है। उनका सपोर्ट करें। उनके साथ खड़े हों और उन्हें अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करें।” पूरन के अलावा एलएसजी ने 2023 सीजन के लिए डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक और प्रेरक मांकड़ को अपने साथ जोड़ा है।
तीसरे स्थान पर रही थी लखनऊ सुपरजायंट्स
लखनऊ सुपरजायंट्स ने पिछले साल आईपीएल में एंट्री की थी। उसका प्रदर्शन शानदार रहा था। एलएसजी पिछले सीजन में तालिका में तीसरे स्थान पर रही और एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर से हराकर बाहर हो गई। इस बार एक बेहतर टीम के साथ एलएसजी खिताब जीतना चाहेगी। आईपीएल 2023 के पहले मैच में अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात जायंट्स का आमना सामना होगा।