आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स और आरसीबी के बीच हुए लीग मुकाबले के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच मैदान पर जो टकराव हुआ था उसे शायद ही कोई भूलेगा। यही नहीं कोहली इस मैच में नवीन से भिड़ने के बाद अमित मिश्रा और फिर गौतम गंभीर से भी उलझ गए थे। इस मामले में बेहद तूल पकड़ा था और इसके बाद भी कोहली व नवीन के बीच ट्विटर वॉर भी चलता रहा। अब नवीन उल हक ने अपने साथी खिलाड़ी आवेश खान से बातचीत के दौरान बताया कि स्लेजिंग की किस घटना को वो अब तक नहीं भूले हैं।
आवेश खान ने नवीन से पूछा कि स्लेजिंग की कोई घटना जो आपका पसंदीदा हो जिसे आपने किया हो या फिर आप पर किसी ने किया हो। इसका जबाव देते हुए नवीन ने कहा कि मैंने अब तक किसी को स्लेज नहीं किया और ऐसी मेरी आदत नहीं है। हां, मुझे एक घटना याद है जब मैं फर्स्ट क्लास का एक मैच खेल रहा था और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाजी कर रहा था तब मुझ पर स्लेज किया गया था। दरअसल स्लिप पोजिशन पर फील्डिंग कर रहे फील्डर की हाल ही में शादी हुई थी और उसने मुझे जल्दी से खेल खत्म करने के लिए कहा क्योंकि यह आखिरी विकेट था। उसने कहा था कि उसे किसी काम से घर जाना है और मुझे स्लेजिंग की वो घटना याद है जो प्रथम श्रेणी मैच के दौरान घटी थी।
इसक बाद आवेश खान ने पूछा कि यह तो एक मजेदार घटना थी क्या कोई गंभीर वाकया आपके साथ हुआ था तो नवीन ने साफ तौर पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ जो मुझे याद हो। आपको बता दें कि आईपीएल में कोहली और नवीन के बीच जो विवाद हुआ था उसके बाद कोहली को मैच फीस की सौ फीसदी जबकि नवीम को 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। वहीं गौतम गंभीर पर भी कोहली से बहस करने की वजह से मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगा था।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |