RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर एक विकेट से जीत के बाद आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। मैच जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान ने अपना हेलमेट जमीन पर फेंक कर जीत का जश्न मनाया था।

फाफ डु प्लेसिस पर भी लगा जुर्माना

उधर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को भी हार झेलनी के बाद अब जेब भी खाली करनी पड़ेगी। फाफ डुप्लेसिस पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में टीम के स्लो ओवर रेट (तय समय में सभी ओवर नहीं करना) के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

आवेश खान ने आचार संहिता का किया उल्लंघन

लखनऊ सुपर जायंट्स को आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आवेश खान ने आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 के उल्लंघन की बात स्वीकार की। आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने पर मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

इंडियन प्रीमियर लीग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आईपीएल की आचार संहिता के तहत स्लो ओवर-रेट से संबंधित चूंकि यह टीम का सीजन का पहला अपराध था इसलिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

लखनऊ को हासिल हुआ रोमांचक जीत

बता दें, निकोलस पूरन के 19 गेंद में 62 रन और मार्कस स्टोइनिस (65 रन) की तूफानी पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 अप्रैल 2023 की रात आईपीएल के बेहद रोमांचक मुकाबलों में से एक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया।

कप्तान फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ की यादगार जीत की नींव रखी और टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन बनाकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats