बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पूरे आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। शाकिब को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आईपीएल खेलने की एनओसी नहीं मिली थी, जिसकी वजह से उन्हें पूरा टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा है। श्रेयस अय्यर और लॉकी फर्ग्युसन जैसे स्टार खिलाड़ियों के बिना आईपीएल 2023 में खेल रही केकेआर के लिए यह बड़ा झटका है, लेकिन इस बीच केकेआर के लिए एक और बुरी खबर आई है। दरअसल, लिटन दास के लिए भी अभी केकेआर को इंतजार करना होगा।
दरअसल, शाकिब की तरह ही लिटन दास को बीसीबी ने एनओसी नहीं दी है। लिटन अभी मीरपुर में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच का हिस्सा हैं। यह टेस्ट मैच 8 अप्रैल को खत्म होगा और फिर 9 अप्रैल को लिटन कोलकाता के लिए रवाना होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिटन 14 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए केकेआर के साथ जुड़ सकते हैं। हालांकि 29 अप्रैल को लिटन के वापस लौटने की भी जानकारी है।
बांग्लादेश को मई के दूसरे हफ्ते से आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए लिटन और शाकिब दोनों राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहेंगे। इसी सीरीज के लिए लिटन 29 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ मैच खेलकर रवाना हो जाएंगे। बीसीबी चाहता है कि 9 मई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम आयरलैंड के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेले और इसीलिए लिटन को उस मैच के लिए पहुंचना है। बता दें कि केकेआर ने शाकिब को अपनी टीम में 1.5 करोड़ रुपए में शामिल किया था तो वहीं लिटन को 50 लाख रुपए में उनके बेस प्राइज के साथ खरीदा था।