Krunal Pandya LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को लीग में दूसरी जीत हासिल की। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मंगलवार को इस टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से मात दी। इसके साथ ही ये टीम अंकतालिका के टॉप पर पहुंच गई है। हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की जीत में उसके स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या का रोल अहम रहा जिन्होंने अपने प्रदर्शन का पूरा श्रेय पत्नी पंखुड़ी को दिया।
क्रुणाल का शानदार खेल
क्रुणाल पंड्या ने इस मैच में चार ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। क्रुणाल ने अनमोलप्रीत सिंह और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान ऐडन मार्करम को गोल्डन डक करके अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
पंड्या ने टॉप ऑर्डर को धवस्त किया वहीं बाकी काम अमित मिश्रा ने कर दिया। इसी कारण हैदराबाद केवल 121 ही बना सकी। ये लक्ष्य लखनऊ ने 16 ही ओवर में हासिल कर लिया। इसमें भी क्रुणाल का अहम रोल रहा जिन्होंने 23 गेंदों में 34 रन बनाए।
क्रुणाल ने क्रिकेट से लिया था ब्रेक
मैच के बाद क्रुणाल पंड्या ने कहा कि उन्हें इस मैच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करने में ही काफी मजा आया और इस सफलता का श्रेय उनकी पत्नी को जाता है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस साल अच्छे हेड स्पेस में हूं। जब आपको पता होता है कि आपको क्या करना है तो चीजें आसान हो जाती है। मैंने कुछ महीनों के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था क्योंकि मैं केवल सीमित ओवर क्रिकेट ही खेल रहा था। ब्रेक में मैंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया। मैं जो भी किया वो सब आज काम आया। सबको लग रहा था कि गेंद टर्न नहीं हो रही लेकिन मैंने मार्करम को आउट करके जवाब दे दिया।’
पत्नी को दिया सफलता का श्रेय
मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की और इसे अपनी पत्नी को समर्पित किया। उन्होंने कहा, ‘मैं ये अवॉर्ड अपनी पत्नी को डेडिकेट करना चाहता हूं। वो मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट रही हैं। वो हमेशा मेरा साथ देती हैं और मेरे अंदर का बेस्ट बाहर लाती है।’