कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर लिटन दास ने इस सीजन के बीच में ही टीम को छोड़ने का फैसला किया और वो 28 अप्रैल को बांग्लादेश लौट गए। लिटन दास ने फैमिली इमरजेंसी की वजह से ये फैसला किया और अब वो इस सीजन के आगे के मैचों में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर कुछ साफ नहीं है। केकेआर टीम मैनेजमेंट ने इस खबर पर मुहर लगा दी है और इस सीजन में उनके आगे के खेलने पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

लिटन दास लौटे बांग्लादेश

केकेआर की तरफ से आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया कि लिटन दास अपने परिवार में आए मेडिकल इमरजेंसी की वजह से बांग्लादेश लौट गए हैं और हम ये कामना करते हैं कि वो और उनका परिवार इस संकट की घड़ी से जल्दी बाहर आ जाए। लिटन दास के जाने के बाद अब केकेआर की टीम में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ही बचे हैं। इससे पहले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था।

सिर्फ एक मैच में मिला खेलने का मौका

लिटन दास आईपीएल 2023 में केकेआर के साथ लीग शुरू होने के बाद जुड़े थे क्योंकि वो आईपीएल शुरू होने के वक्त बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे। टीम के साथ जुड़ने के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में केकेआर की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था। इस मैच में लिटन दास ने खराब बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 4 रन के स्कोर पर मुकेश कुमार की गेंद पर एक गलत पुल शॉट खेलकर आउट हो गए थे। यही नहीं इस मैच में उनकी विकेटकीपिंग भी काफी खराब रही थी और उन्होंने दिल्ली के खिलाड़ी अक्षर पटेल और ललित यादव की स्टंपिंग भी छोड़ दी थी।

लिटन दास का टी20 करियर

उस मैच में ललित यादव और अक्षर पटेल की शानदार बल्लेबाजी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को केकेआर के खिलाफ जीत मिली थी और ये दिल्ली की लगातार पांच हार के बाद पहली जीत थी। वहीं केकेआर की बात करें तो आरसीबी को हराने से पहले ये टीम लगातार चार मैच हार गई थी और अभी ये टीम इस लीग में 6 अंक के साथ सातवें नंबर पर है। आपको बता दें कि लिटन दास ने अपने करियर में 180 टी20 मैचों में 4055 रन बना चुके हैं साथ ही उन्होंने बतौर विकेटकीपर 90 कैच और 26 स्टंप आउट किए हैं। उन्हें केकेआर ने आईपीएल में पहली बार 50 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था और इस सीजन में वो केकेआर के लिए सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats