आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के बीच मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों को 100 प्रतिशत मैच काटने की सजा सुनाई थी। विराट कोहली को आईपीएल में खेलने के लिए आरसीबी से 15 करोड़ रुपये का करार है। 14 मुकाबलों के हिसाब से एक मैच फीस की बात करें तो 1.07 करोड़ रुपये होता है। अगर टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो यह रकम बदल भी सकती है।

आरसीबी के पूर्व कप्तान को किसी भी तरह से 1 करोड़ रुपये के लगभग चूना लगना ही है। अब सवाल ये है कि क्या विराट की जेब यह रकम वसूली जाएगी? इसका जवाब है नहीं। जुर्माने का भुगतान कौन करेगा ये फ्रेंचाइजी टू फ्रेंचाइजी पर निर्भर है। अधिकतर मामलों में फ्रेंचाइजी अपनी जेब ढीली करती हैं। अब अगर खिलाड़ियों का नुकसान ही हो रहा तो बीसीसीआई के सजा का क्या मतलब रह जाता है? उनपर इस सजा का क्या असर होगा? क्या ऐसी घटनाएं रुकेंगी?

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

विराट कोहली और गौतम गंभीर नहीं भरेंगे जुर्माना

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने जो जुर्माना विराट कोहली पर लगाया है उसका भुगतान आरसीबी करेगी। आरसीबी के एक सूत्र ने बताया, “खिलाड़ी टीम के लिए जान लगा देते हैं और हम उसका सम्मान करते हैं, ऐसे में हम उनके वेतन से जुर्माना नहीं काटते हैं।” गंभीर को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर के तौर पर कितनी रकम मिलती इसकी किसी को जानकारी नहीं है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी मैच फीस 25 लाख रुपये है। लखनऊ सुपर जायंट्स के अंदरूनी कामकाज की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि फ्रेंचाइजी उसके मेंटर (गंभीर) को कितनी रकम देती है इसकी जानकारी नहीं है। गंभीर और टीम के मालिक संजीव गोयनका इसके बारे में जानते हैं। गंभीर के मामले में भी फ्रेंचाइजी रकम का भुगतान कर सकती है।

बीसीसीआई कैसे वसूलता है जुर्माना

आईपीएल सीजन के अंत में बीसीसीआई एक टीम पर लगाए गए जुर्माने का इनवॉइस भेजती है और फ्रेंचाइजी इसका भुगतान करती है। इसे किसी खिलाड़ी के वेतन से काटा जाए या नहीं, यह टीम का आंतरिक मामला है। इस बीच ज्यादातर मामलों में फ्रेंचाइजी खुद बोझ उठाए लेती हैं, ऐसे में माना जाता है कि जुर्माने से कोई फायदा नहीं होता। इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि खिलाड़ी को उनकी गलतियों और अनुशासनहीनता के लिए जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।