असम क्रिकेट एसोसिएशन की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आईपीएल नॉर्थ ईस्ट पहुंच गया है। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच का मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा। यह पहला मौका है जब आईपीएल का मैच नॉर्थ ईस्ट के किसी राज्य में हो रहा है। बता दें कि ऐसा असम क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयास और राजस्थान रॉयल्स की पहल की वजह से संभव हो पाया है। राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी के इस मैदान को अपना दूसरा होम ग्राउंड चुना है और इसी कारण यहां 5 अप्रैल और 8 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के मैच खेलेगी।

राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को ही क्यों चुना?

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने नॉर्थ ईस्ट में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2020 में बरसापारा स्टेडियम में दो मैच निर्धारित किए थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उस साल आईपीएल दुबई शिफ्ट हो गया और वो मैच गुवाहाटी में आयोजित नहीं हो पाए। लेकिन अब जब हालात सामान्य हैं और आईपीएल भी भारत लौट आया है तो राजस्थान रॉयल्स अपने उस वादे को पूरा करने के लिए गुवाहाटी में खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

ACA ने जताया आभार

असम क्रिकेट एसोसिएशन ने राजस्थान रॉयल्स का आभार भी प्रकट किया है। ACA के एसीए के पूर्व सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि वो राजस्थान रॉयल्स के आभारी हैं कि उन्होंने गुवाहाटी को अपना दूसरा होम ग्राउंड चुना है। सैकिया ने कहा है, “हम बहुत आभारी हैं कि राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को अपने दूसरे घरेलू मैदान के रूप में चुना है।”

9 इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं इस मैदान पर

बता दें कि 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाले गुवाहाटी के इस मैदान पर कुल 9 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 6 टी20 हैं और 3 वनडे मैच हैं। 3 वनडे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम यहां 2 बार जीती है तो वहीं 6 टी20 में 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इस ग्राउंड पर इसी साल 10 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया वनडे मैच आखिरी इंटरनेशनल मैच था। आज के मैच के लिए भी पिच रिपोर्ट यही कहती है कि जो टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats