आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से था। इस मैच में गुजरात ने लखनऊ को 7 विकेट से हरा दिया था। लखनऊ की हार की कई वजह रही, जिसमें से एक थी कप्तान केएल राहुल की धीमी पारी। केएल राहुल की पारी को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने अपने-अपने सुझाव दिए। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने राहुल की बल्लेबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए।

हरभजन सिंह ने दिया केएल राहुल को सुझाव

शनिवार को मैच के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए हरभजन सिंह ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए और काइल मेयर्स के साथ क्विंटन डिकॉक को ओपनिंग करनी चाहिए, क्योंकि बीच में इनकी बल्लेबाजी बहुत खाली है। दीपक हुड्डा फॉर्म में नहीं हैं। क्रुणाल पांड्या के भी उतने रन नहीं हैं, इसलिए मुझे लगता है केएल राहुल खुद को मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट करें और डिकॉक को ओपनिंग भेजें।”

टीम इंडिया में भी तो नंबर पांच पर खेलते हैं- भज्जी

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि केएल राहुल भारतीय टीम में भी तो नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं और वहां उनके आंकड़े भी बहुत अच्छे हैं। भज्जी ने कहा कि राहुल के अंदर हर तरह की काबिलियत है, लेकिन दो मैचों में गेंदबाजों उन्हें मेडन ओवर डाल चुका है, जो हैरान करने वाली बात है इसलिए उन्हें नीचे बल्लेबाजी करनी चाहिए और क्विंटन डिकॉक को उपर भेजना चाहिए। क्विंटन डिकॉक ओपनिंग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके देंगे जो टीम के लिए फायदेमंद रहेगा।

राहुल ने की धीमी बल्लेबाजी

आपको बता दें कि गुजरात के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने 61 गेंदों में 68 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111.48 का रहा। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए। इतना ही नहीं राहुल ऐसे समय पर आउट हुए जब उनकी टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। केएल राहुल आखिरी ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे, जब टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी और वह क्रीज पर सेट बल्लेबाज थे। मोहित शर्मा की गेंद पर केएल राहुल एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats