भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज व लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल पहले आईपीएल 2023 से बाहर हुए और फिर अब वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो गए। केएल राहुल ने इसका एलान अपनी इंस्टास्टोरी के जरिेए किया और बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे।
केएल राहुल के चोटिल होने से लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ-साथ भारतीय टीम को भी बड़ा झटका लगा है। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल का भी नुकसान हुआ है जो टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे बड़े मैच में में नहीं खेल पाएंगे और आईपीएल में भी उनके रन गति पर ब्रेक लग गया है।
केएल राहुल लगातार छठी बार बना सकते थे 500 से ज्यादा रन
आईपीएल 2023 में केएल राहुल का बल्ला ठीक-ठाक चल रहा था और 9 मैचों में उन्होंने 274 रन बनाए थे और बेस्ट स्कोर 74 रन था जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। केएल राहुल के पास एक बार फिर से मौका था कि वो इस सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाते और इस बात की संभावना भी थी। आईपीएल में साल 2018 से वो लगातार 500 से ज्यादा रन बना रहे थे और सीजन में भी वो ऐसा कर सकते थे, लेकिन उनका ये सपना टूट गया।
आईपीएल में 2018 से केएल राहुल का प्रदर्शन
आईपीएल 2018 – 659 रन
आईपीएल 2019 – 593 रन
आईपीएल 2020 – 670 रन
आईपीएल 2021 – 626 रन
आईपीएल 2022 – 616 रन
आईपीएल 2023 – 274 रन
केएल राहुल के पास था गंभीर से लेकर रायुडू के रिकॉर्ड को तोड़ने का था मौका
केएल राहुल आईपीएल में अब तक 118 मैचों में 4163 रन बना चुके हैं जिसमें चार शतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर 132 रन रहा है। इस सीजन में वो इस लीग में रन बनाने के मामले में गौतम गंभीर हो पीछे छोड़ सकते थे जिन्होंने 154 मैचों में 4217 रन बनाए थे। इसके अलावा उनके पास अंबाती रायुडू को भी पीछे छोड़ने का अच्छा मौका था जिन्होंने इस लीग में अब तक 198 मैचों में 4273 रन बनाए हैं।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |