KL Rahul injured: आईपीएल 2023 के 43वें मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ सुपर जाइंट्स पहली पारी में फील्डिंग करने मैदान पर उतरी, लेकिन इस पारी के पहले ही ओवर में लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा।
दरअसल टीम के कप्तान केएल राहुल फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा। केएल राहुल के मैदान से बाहर होने के बाद क्रुणाल पांड्या ने उनकी जगह टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। घायल होने के बाद मैदान से बाहर जाने वाले केएल राहुल पहली पारी खत्म होने तक फील्ड पर नहीं उतरे। वहीं दूसरी पारी में केएल राहुल ओपनिंग करने नहीं उतरे और उनकी जगह काइल मेयर्स के साथ आयुष बडोनी मैदान पर उतरे।
फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए केएल राहुल
केएल राहुल पहली पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर फॉफ डुप्लेसिस के एक शॉट का पीछा करते हुए बाउंड्री के पास पहुंचने से पहले ही दौड़ते हुए इंडर्ज हो गए। ये ओवर मार्कस स्टाइनिस फेंक रहे थे और उनकी गेंद पर डुप्लेसिस ने शानदार शॉट लगाया था जो चौके के लिए जा रही थी और केएल राहुल उसे रोकने का प्रयास कर रहे थे। वो उस शॉट को तो रोक नहीं पाए और बाउंड्री तक पहुंचने से पहले ही गिर पड़े।
केएल राहुल गिरने के बाद दर्द से कराह उठे और फिर उठ नहीं पाए। इसके बाद फिजियो उनसे पास पहुंचे और उन्हें संभालने का प्रयास किया। मैदान पर गिरने के बाद ऐसा लगा रहा था कि केएल राहुल को गंभीर चोट आई है और मैदान पर स्ट्रेचर तक आ गया था, लेकिन वो अपने साथी खिलड़ियों की मदद से उठे और फिर लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद दूसरे ओवर से लखनऊ की कप्तानी की जिम्मेदारी क्रुणाल पांड्या ने संभाल ली। केएल राहुल की चोट कितनी गंभीर है इसका पता नहीं लग पाया है, लेकिन अगर उनकी चोट गंभीर है तो ये लखनऊ और टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |