इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक जड़कर टीम के मेंटर गौतम गंभीर और कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। वह आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वार्नर शीर्ष पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। इस सीजन में राहुल का यह दूसरा अर्धशतक था।

मैच के दौरान केएल राहुल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी हुआ। वह आईपीएल में 60 गेंद का सामना करने के बाद स्ट्राइक रेट के हिसाब से सबसे धीमी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर डेविड वार्नर के नाम है। वह अबतक 57 बार 50+ का स्कोर कर चुके हैं। आईपीएल 2023 में वह 6 मैच की 6 पारी में 4 अर्धशतक की मदद से 285 रन बनाए हैं।

शिखर धवन 48 बार 50 से ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं

शिखर धवन 48 बार 50 से ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं। आईपीएल 2023 में वह 4 मैच की 4 पारी में 233 रन बना चुके हैं। पिछले दो मैच से वह नहीं खेले हैं। आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर डेविड वार्नर के नाम है। वह अबतक 57 बार 50+ का स्कोर कर चुके हैं। आईपीएल 2023 में वह 6 मैच की 6 पारी में 4 अर्धशतक की मदद से 285 रन बनाए हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

केएल राहुल 35 बार 50+ का स्कोर कर चुके हैं

शिखर धवन 48 बार 50 से ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं। आईपीएल 2023 में वह 4 मैच की 4 पारी में 233 रन बना चुके हैं। पिछले दो मैच में वह नहीं खेले हैं। केएल राहुल 35 बार 50+ का स्कोर कर चुके हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 61 गेंद पर 8 चौके की मदद से 68 रन की पारी खेली। हालांकि, लखनऊ की टीम 7 रन से यह मैच हार गई। 136 रन के टारगेट के जवाब में टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की और 12 रन डिफेंड किए।

राहुल के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस 111.48 के स्ट्राइक रेट से 62 गेंद पर 68 रन बनाए। आईपीएल में 60 गेंद का सामना करने के बाद सबसे धीमा स्ट्राइक रेट जेपी डुमनी का है। साल 2009 में उन्होंने पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब ) के खिलाफ 93.65 के स्ट्राइक रेट से 63 गेंद पर 59 रन बनाए। एरोन फिंच दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 गेंद पर 68 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 109.68 का रहा था।