KKR vs GT, IPL 2023: आईपीएल 2023 में रविवार को फैंस को रिंकू सिंह नाम का ऐसा तूफान देखने को मिला जिसे न तो गेंदबाज रोक पाए न फील्डर. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में टीम को रोमांचक जीत दिलाई. केकेआर को आखिरी ओवर में 28 रन बनाने थे।

रिंकू के 5 छक्कों ने दिलाई जीत

पहली गेंद पर सिंगल आने के बाद रिंकू सिंह स्ट्राइक पर आए और अगली पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर गुजरात के जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया। उनकी इस पारी के बाद टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें वीडियो कॉल करके बधाई दी। वहीं टीम के मौजूदा कप्तान नितीश राणा ने उन पांच छक्कों के पीछे का राज बताया।

राणा के बल्ले से खेले रिंकू सिंह

केकेआर ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया जहां नितीश राणा ने बताया कि जिस बल्ले से रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेली वो उनका बल्ला है। नितीश राणा ने वीडियो में बताया, ‘यह वही बल्ला है जिससे रिंकू ने आज 5 छक्के लगाए। ये मेरा बल्ला है जिससे मैं पिछले दो मैच खेला। पूरा सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेला। आज मैंने ये बल्ला बदला और रिंकू ने मुझसे मांग लिया। मैं देना नहीं चाहता, लेकिन उसने इसी बल्ले को चुना। अब ये बल्ला मेरा नहीं है उसी का हो गया है। उसने ये मुझसे ले लिया।’

वहीं केकेआर ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें रिंकू सिंह श्रेयस अय्यर से बात करते हुए नजर आए। अय्यर ने रिंकू सिंह को जमकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैच देखकर उन दिल खुश गया।

अय्यर ने लगाए रिंकू के नाम के नारे

उन्होंने कहा, ‘रिंकू भैया कभी न हारे, रिंकू भैया जिंदाबाद’ नितीश राणा ने श्रेयस अय्यर को बताया कि रिंकू तय करके गया था कि इस बार वह जिता कर ही लौटेगा और उसने वही किया। श्रेयस अय्यर को खुद भी इस जीत का भरोसा नहीं था लेकिन उन्हें अपनी टीम पर बहुत गर्व है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats