लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल जांघ में लगी चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे, लेकिन उनकी जगह इस टीम में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके बल्लेबाज करुण नायर को शामिल किया गया। करुण नायर को आईपीएल 2023 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब लखनऊ ने उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया है। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा है।
करुण 2022 में थे राजस्थान टीम का हिस्सा
करुण नायर पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और सिर्फ तीन मैच खेले थे। इन तीन मैचों की दो पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 16 रन बनाए थे। साल 2022 में राजस्थान की टीम ने करुण नायर को 1.40 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें इस टीम ने इस सीजन से पहले रीलिज कर दिया था। हालांकि अब एक बार फिर से उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया और अब वो लखनऊ के लिए आईपीएल 2023 के बाकी के मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे।
करुण नायर का आईपीएल करियर
करुण नायर ने आईपीएल में अब तक 76 मैचों की 68 पारियों में 127.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 1496 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं। इस लीग में करुण की बेस्ट पारी नाबाद 83 रन की रही है। इन मैचों में उन्होंने 161 चौके व 39 छक्के लगाए हैं।
आपको बता दें कि करुण नायर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 374 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 303 रन था। वहीं उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेले थे। उन्होंने अब तक 150 टी20 मैचों में 2989 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 16 अर्धशतक शामिल है जबकि बेस्ट स्कोर 111 रन है।
| IPL Teams 2023 |
| IPL 2023 Schedule |
| IPL Points Table |
| IPL Stats |
