Jos Buttler Records: आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का तूफानी खेल जारी है। एक के बाद एक उनके बल्ले से तूफानी पारी निकल रही है जो विरोधियों के लिए सिर दर्द बन चुकी है। बुधवार को उनकी टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से था। इस मैच में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया जिन्होंने उन्हें क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स के खास क्लब में शामिल कर दिया।
जोस बटलर ने पूरे किए 3000 रन
जोस बटलर ने इस मैच में धीमी शुरुआत की थी लेकिन जैसे ही उन्होंने 17 रन का आंकड़ा छुआ उनके आईपीएल में 3000 रन पूरे हो गए। वो सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 85 पारियों में 3000 रन पूरे किए। इस लिस्ट में पहले स्थान पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 75 पारियों में इस लीग में 3000 रन पूरे किए थे। बटलर ने इस मैच में 52 रनों की पारी खेली। वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
स्ट्राइक रेट में डिविलियर्स से हैं पीछे
अब तक 21 बल्लेबाज इस लीग में 3000 रन पूरे किए हैं। इन 21 बल्लेबाजों में स्ट्राइक रेट के मामले में भी वो दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 151.08 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं। केवल एबी डिविलियर्स का स्ट्राइक उनसे बेहतर हैं जिन्होंने 151.68 के स्ट्राइक रेट से अपने 3000 रन पूरे किए थे।
बटलर ने दिलाई टीम को जीत
जोस बटलर की पारी ने उनकी टीम को जीत दिलाई। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी ओवर तक चुनौती पेश की। डेवन कॉनवे के शानदार शतक के बाद आखिरी में सबकुछ रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी के जिम्मे आया। दोनों ने 59 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।