आईपीएल 2023 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच शुरू होने से पहले ही कोलकाता को एक बड़ा झटका तब लग गया जब टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पीठ की समस्या के कारण मैच से बाहर हो गए। जेसन रॉय की जगह प्लेइंग इलेवन में रहमानुल्लाह गुरबाज़ को शामिल किया गया है। यह जान टॉस के वक्त नितीश राणा ने दी।

जेसन रॉय ने लगाई है बैक टू बैक हाफ सेंचुरी

आपको बता दें कि जेसन रॉय केकेआर की टीम में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जगह आए थे और उन्होंने केकेआर के लिए पिछले दो मैचों में हाफ सेंचुरी भी जड़ी है। पहले सीएसके के खिलाफ उन्होंने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए 26 गेंदों में 61 रन बनाए थे। उसके बाद आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों में 56 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए थे।

इस सीजन में रॉय का स्ट्राइक रेट

जेसन रॉय का टीम से बाहर होना केकेआर के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। इंग्लैंड का यह बल्लेबाज इस वक्त शानदार लय में है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें 53.33 की औसत से 160 रन बनाए हैं। इस दौरान रॉय ने 170.21 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

उमेश यादव भी हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर

कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने टॉस के वक्त बताया कि जेसन रॉय पीठ की समस्या की वजह से आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा उमेश यादव भी चोट की वजह से संघर्ष कर रहे हैं। जेसन रॉय की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज और उमेश यादव की जगह हर्षित राणा टीम में आए हैं।

केकेआर और गुजरात की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

केकेआर: एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (w), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats