इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार को पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)को 7 विकेट हरा दिया। एडेन मार्कराम ने 16वें ओवर में अभिषेक शर्मा को गेंद दी और मैच का रुख ही पलट गया। ओवर में 5 छक्के समेत 31 रन बने। हैदराबाद की हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अभिषेक शर्मा को 16वें ओवर में गेंदबाजी देने की रणनीति की आलोचना की। इसके अलावा उन्होंने उमरान मलिक को लेकर सनराइजर्स पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने इस तेज गेंदबाज को ठीक से मैनेज न करने की बात कही।
सनराइजर्स ने अब तक 12 मैच खेले हैं और मलिक उनमें से पांच मैच नहीं खेले हैं। दरअसल मई माह में उमरान का मैदान में उतरना अभी बाकी है। ऐसे में इरफान पठान ने फ्रेंचाइजी पर निशाना साधा। इरफान डोमेस्टिक क्रिकेट में जम्मू कश्मीर को कोचिंग दे चुके हैं। उमरान मलिक और अब्दुल समद जैसे प्रतिभा उस टीम से उभरे हैं।
इरफान पठान ने क्या कहा?
इरफान पठान ने अभिषेक शर्मा से 16वां ओवर कराने को लेकर ट्वीट करके सनराइजर्स की रणनीति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ” पार्ट टाइम गेंदबाज से 16वां ओवर करना गलती नहीं थी। यह एक ब्लंडर था।” इसके बाद उन्होंने उमरान मलिक को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “लीग का सबसे तेज गेंदबाज बाहर बैठना मुझे चकित करता है। उमरान मलिक को उनकी टीम ने ठीक से हैंडल नहीं किया।”
हैदराबाद को 7 विकेट से मिली हार
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 185 रन बना लिए। लखनऊ की ओर से प्रेरक मांकड़ ने 45 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। मार्क्स स्टोइनिस ने 25 गेंद पर 40 रन बनाए। वहीं निकोल्स पूरन ने 13 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए।