आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की प्रदर्शन अब तक ठीक रहा है और ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है, लेकिन टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन ने जरा निराश किया है। अब इरफान पठान ने इस टीम की कमी बताते हुए हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी पर भी सवाल उठा दिया और साफ कहा कि अगर वो नहीं संभले तो इसका खमियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है।

गुजरात को अब हैदराबाद के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है और इससे पहले इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि गुजरात टाइटंस नंबर तीन पर बल्लेबाजी की समस्या से जूझ रही है। हार्दिक पांड्या इस नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं, लेकिन इस साल वो टीम की आशा पर पूरी तरह से खरे नहीं उतरे हैं। अगर उन्होंने इस नंबर पर फायर नहीं किया तो टीम किसे इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजेगी इसका विकल्प उनके पास नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात नंबर तीन पर किसी सेट बैट्समैन की समस्या से जूझ रहा है और इस टीम की सबसे बड़ी कमी है।

आपको बता दें कि गुजरात की टीम ने इस सीजन में अब तक कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 8 में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ये टीम अभी 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इस टीम को अपने 12वें लीग मुकाबले में मुंबई से हार मिली थी और टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया था जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं।

हार्दिक पांड्या इस सीजन में अपनी टीम की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं, लेकिन एकाध पारी को छोड़कर वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 281 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 130.69 का रहा है जबकि औसत 31.22 का रहा है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats