इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT)के ओपनर शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 51 गेंद पर 7 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 94 रन बनाए। हालांकि, वह शतक से चूक गए। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने मैच से पहले गिल के प्रदर्शन पर नाखुशी जताई थी। उन्होंने कहा था कि युवा बल्लेबाज को अपनी बेहतरीन इटंरनेशनल फॉर्म का इस्तेमाल आईपीएल 2023 में अच्छे से करना चाहिए। वह चाहते हैं कि गिल 600-700 रन बनाए।

शुभमन गिल ने लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले 10 मैच में 375 रन बनाए थे। लखनऊ के खिलाफ शानदार पारी के बाद उनके 11 मैच में 479 रन हो गए हैं। उनका औसत 46.90 और 143.43 का स्ट्राइक रेट है। मैच से पहले सहवाग ने गिल की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है दाएं हाथ का ओपनर अपनी क्लास दिखाएगा। वह लीग मुकाबलों के आखिरी चार मैचों में एक शतक चाहते हैं। ऐसा लगा कि लखनऊ के खिलाफ ही वीरू की मुराद पूरी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

शुभमन गिल की पारी से खुश हुए होंगे वीरेंद्र सहवाग

शुभमन गिल भले ही शतक से चूक गए हों, लेकिन सहवाग को उनकी पारी से खुशी हुई होगी। सहवाग ने क्रिकबज पर कहा था, “यह (आंकड़ा) बेहतर होना चाहिए था। सीजन के अंत तक उनके 10 मैचों में 375 नहीं 550 करीब रन होने चाहिए। उन्होंने भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेला है और उन्होंने बड़े स्कोर बनाए हैं। उन्हें अपने फॉर्म का बेहतर उपयोग करना चाहिए। सीजन खत्म हो तो उनके 600-700 रन होना चाहिए।”

गिल से सहवाग की शतक की डिमांड

सहवाग ने यह भी कहा, “अगर मैं शुभमन गिल होता तो खुद से खुश नहीं होता। मैं अच्छी फॉर्म में था और मैंने 375 रन बनाए हैं, लेकिन ज्यादा सुधार नहीं है। आंकड़ों में थोड़ा सुधार हो सकता है, लेकिन यह काफी मामूली है। वह अपने शॉट खेलते समय अच्छा दिखते हैं, वह सकारात्मक इरादे के साथ बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन आंकड़े में ज्यादा बदलाव नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आखिरी चार मैचों में वह अपना क्लास दिखाएंगे, जो उन्होंने भारतीय टीम के लिए दिखाया है। मुझे उनसे शतक चाहिए।”