आईपीएल 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया है कि उन्होंने पिछले साल जहां पर इस टूर्नामेंट को खत्म किया था वहीं से इस सीजन को शुरू किया है। गुजरात ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। गुजरात की इस जीत के नायक युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन रहे। सुदर्शन ने 48 गेंदों में नॉटआउट 62 रन की पारी खेली। उनकी इसी पारी की बदौलत गुजरात की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई।
हार्दिक पांड्या ने की साई सुदर्शन की तारीफ
साई सुदर्शन की इस खास पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। यह उनका पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था। इस मौके पर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने साई सुदर्शन की जमकर तारीफ की। यहां तक कि उन्होंने यह भविष्यवाणी भी कर दी कि यह खिलाड़ी बहुत जल्द भारत के लिए खेलता हुआ नजर आएगा। हार्दिक ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह खिलाड़ी अगले 2 साल के अंदर फ्रेंचाइजी के लिए कुछ बड़ा करेगा और भारत के लिए भी।
क्या कहा हार्दिक पांड्या ने?
हार्दिक पांड्या ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि वह (साई सुदर्शन) शानदार बल्लेबाजी कर रहा है, उसने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत मेहनत की है। पिछले 15 दिनों में साई सुदर्शन ने बल्लेबाजी का जितना भी अभ्यास किया है यह उसी का नतीजा है कि आज उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली है। हार्दिक ने आगे कहा कि अगर मैं गलत नहीं हूं, तो आगे दो साल में वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए कुछ बड़ा करेगा और फिर भारतीय क्रिकेट के लिए भी।
सुदर्शन ने विजय शंकर के साथ की अर्द्धशतकीय साझेदारी
अपना पहला आईपीएल प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले साई सुदर्शन ने अपनी टीम के लिए उस वक्त अहम पारी खेली, जब टीम संकट में थी। गुजरात टाइटंस ने 54 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे और जीत से वह बहुत दूर थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने 48 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली। साई सुदर्शन ने विजय शंकर के साथ मिलकर अर्द्धशतकीय साझेदारी की। विजय शंकर ने भी 23 गेंदों में 29 रन की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई।