इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर पर पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चुटकी ली। मामला लखनऊ की पारी के दौरान का है। हरभजन और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज कमेंट्री कर रहे थे। इस दौरान स्क्रीन पर लखनऊ के डग आउट में बैठे गौतम गंभीर दिखे। इसके बाद हरभजन ने कहा कि गौतम हमेशा गंभीर दिखते हैं। कभी हंसते नहीं दिखते। कभी हंस भी दिया करो।
हरभजन सिंह और मिताली राज ने इस दौरान ईडन गार्डन में खेलने का अनुभव साझा किया। मिताली ने बताया कि उन्होंने इस ग्राउंड पर 3-4 अर्धशतक जड़े हैं। हरभजन सिंह ने 2001 के भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट को याद किया। फॉलोआन खेलने के बाद सौरव गांगुल की अगुआई वाली टीम इंडिया ने स्टीव वॉ की अगुआई वाली कंगारू टीम का गुरूर तोड़ा था। हरभजन ने बताया कि इस मैच के इस मैदान पर वह जब भी खेले खाली हाथ नहीं लौटे।
केकेआर के लिए खेल चुके हैं गंभीर और हरभजन
लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर का ईडन गार्डन से खास नाता है। वह आईपीएल में कोलकाता के कप्तान रह चुके हैं और दो बार खिताब भी दिला चुके हैं। वह आईपीएल में दिल्ली की फ्रेंचाइजी से भी खेले हैं। हरभजन सिंह भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का भी हिस्सा रहे। दोनों ने क्रिकेट से रिटयरमेंट के बाद राजनीति में कदम रखी। गंभीर जहां भाजपा के लोकसभा सांसद हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने हरभजन को राज्यसभा भेजा है।
चेन्नई प्लेऑफ में
बता दें कि प्लेऑफ की रेस के हिसाब से महत्वपूर्ण मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) को शनिवार के पहले मैच में हराकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम प्लेऑफ में पहुंची। गुजरात टाइटंस (GT) की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब लखनऊ, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) में से दो टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी।