आईपीएल 2023 के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद से हार्दिक पांड्या की आलोचना लगातार हो रही है। दरअसल, हार्दिक की आलोचना उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से हो रही है। हार्दिक ने इस मैच में 53 गेंदों में 59 रन की पारी खेली थी, लेकिन उनकी यह पारी गुजरात टाइटंस को जीत नहीं दिला सकी। इसी को लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि अगर हार्दिक पांड्या अपनी बैटिंग के दौरान थोड़ा बहुत रिस्क लेते तो गुजरात टाइटंस मैच जीत जाती।

बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मैच में गुजरात ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और दिल्ली की टीम को 130 रन पर रोक दिया था। जवाब में गुजरात की टीम लक्ष्य से सिर्फ 5 रन दूर रह गई। गुजरात की तरफ से पांड्या ने सबसे अधिक 59 रन जरूर बनाए थे, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या की धीमी बल्लेबाजी पर अफसोस जाहिर किया और कहा कि यह मैच गुजरात के हाथ में था, लेकिन हार्दिक के कम जोखिम वाले क्रिकेट की वजह से यह गेम गुजरात से दूर चला गया।

पार्थिव पटेल ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या कुछ जोखिम उठाते तो वह 130 रन के लक्ष्य का सफल पीछा करके मुकाबले को एक या दो ओवर पहले ही खत्म कर सकते थे। पार्थिव ने कहा कि कि 130 रनों का पीछा करते समय जब आप 53 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाते हैं, तो आप उम्मीद करते हैं कि आपकी टीम जीत जाएगी। उन्होंने कुल टोटल में लगभग आधे रन बनाए और जितनी भी बाउंड्री हमने देखीं, वे सभी बैकफुट से हिट की गईं। वह चीजों के होने का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111.32 का था।

इस मैच में 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को भी शुरुआती झटके लगे थे। पावरप्ले में गुजरात के 3 विकेट गिर गए ते। आखिरी ओवर तक गए इस मैच में गुजरात को 6 गेंदों में 12 रन की जरूरत थी। हार्दिक पांड्या और राहुल तेवतिया क्रीज पर थे, लेकिन आखिरी ओवर में इशांत शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और ओवर में सिर्फ 6 रन दिए। इशांत ने इस ओवर में राहुल तेवतिया का विकेट भी लिया था।