इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गत विजेता टीम गुजरात टाइटंस (GT) के लिए गेंदबाजी परेशानी का सबब है। टीम स्कोर डिफेंड नहीं कर पा रही है। टीम 5 में से 2 मैच हारी है। दोनों ही मैच में शिकस्त स्कोर डिफेंड करते हुए मिली है। इस बीच टीम को बड़ा झटका लगा है। आयरलैंड के तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। उनका चयन बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों घरेलू वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम में हुआ है।
आयरलैंड की टीम अगर बांग्लादेश को 3-0 से हराती है तो वह अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर जाएगी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लिटिल इस महीने की शुरुआत में आईपीएल खेलने वाले आयरलैंड के पहले क्रिकेटर बने थे। 5 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टाइटंस के मैच के बाद लिटिल स्वदेश लौटेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। लिटिल ने आईपीएल 2023 में अबतक 4 मैच में 9 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए हैं।
क्रिकेट आयरलैंड तीनों मैचों में लिटिल खिलाएगा
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार क्रिकेट आयरलैंड तीनों मैचों में लिटिल खिलाएगा। एक मैच भी हारने पर वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालीफाई करने की उम्मीदें खत्म होने के बाद रिलीज नहीं करेगा। लिटिल के पास क्रिकेट आयरलैंड का केंद्रीय अनुबंध है, लेकिन टीम के कप्तान एंडी बालबर्नी ने हाल ही में स्वीकार किया कि उन्हें आईपीएल अनुबंध से 4.4 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो आयरलैंड के लिए खेलते हुए उन्हें कमाने में पांच, छह या इससे भी अधिक साल लग सकते हैं।
बांग्लादेश के दौरे और श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने गए लिटिल
आईपीएल 2023 में खेलने के लिए जोश लिटिल को हाल ही में बांग्लादेश के दौरे और श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर उनके, उनके प्रतिनिधियों और राष्ट्रीय बोर्ड के बीच चर्चा जारी है। बांग्लादेश के मुस्तफिज़ुर रहमान (दिल्ली कैपिटल्स) और लिटन दास (कोलकाता नाइट राइडर्स) भी इस सीरीज में शामिल होने के कारण आईपीएल के लगभग 10 दिनों तक नहीं खेल पाएंगे।