GT vs SRH IPL 2023: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2023 के 62वें लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर शान से इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। गुजरात का प्रदर्शन इस सीजन में भी एक चैंपियन की तरह से रहा है और इस टीम ने अब तक खेले 13 मैचों में 9 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 4 मैच गंवाए हैं।

9 मैचों में जीत दर्ज करके इस टीम ने 18 अंक हासिल करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली और अंक तालिका में भी ये टीम फिलहाल पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं इस हार के बाद हैदराबाद की टीम अब प्लेऑफ की होड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ ही होड़ से बाहर हो गई थी।

शुभमन गिल का शतक, शमी व मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी

गुजरात को इस मैच में जीत दिलाने में शुभमन गिल की 101 रन की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। उनकी पारी को छोड़ दें तो हार्दिक पांड्या समेत कई बल्लेबाजों ने निराश किया और चार खिलाड़ी तो इस मैच में डक पर आउट हुए। हालांकि हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए, लेकिन उनकी ये मेहनत बेकार हो गई। भुवी इस लीग में हैदराबाद के लिए किसी मैच में पांच विकेट लेने के कमाल दूसरी बार किया।

गुजरात ने इस मैच में 188 रन बनाए थे और हैदराबाद को जीत के लिए 189 रन बनाने थे, लेकिन गुजरात के तेज गेंदबाज मो. शमी और मोहित शर्मा ने हैदराबाद की हेकड़ी निकाल दी। दोनों गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए इस टीम के बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ दी। मो. शमी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए जबकि मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। शमी और मोहित ने मिलकर हैदराबाद के कुल 8 विकेट चटकाए। हैदराबाद ने इस मैच में 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन बनाए।

क्या है अंकतालिका का हाल

आईपीएल में 62 मैच खत्म हो चुके हैं और अब तक सिर्फ गुजरात की टीम ही 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंची है जबकि दिल्ली और हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अंक तालिका में अभी 18 अंक के साथ गुजरात पहले नंबर पर है जबकि सीएसके 15 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर 14 अंक के साथ मुंबई जबकि चौथे स्थान पर 13 प्वाइंट के साथ लखनऊ मौजूद है।

पांचवें नंबर पर 12 अंक के साथ आरसीबी, छठे स्थान पर 12 अंक के साथ राजस्थान, सातवें नंबर पर 12 अंक के साथ ही केकेआर जबकि 12 अंक के साथ ही आठवें नंबर पर पंजाब किंग्स मौजूद है। हैदराबाद के 8 अंक हैं और ये टीम नौवें नंबर पर है जबकि दिल्ली कैपिटल्स भी 8 अंक के साथ दसवें स्थान पर है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats