Qualifier 2 GT vs MI IPL 2023: गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 रन बनाते ही आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए। इससे पहले इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस थे, लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं। शुभमन गिल ने अब डुप्लेसिस को पीछे छोड़ दिया है और उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया है।
शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ सबसे ज्यादा रन
आईपीएल 2023 में शुभमन गिल ने 16 मैचों में 851 रन बनाकर फॉफ डुप्लेसिस को पीछे छोड़ दिया और इस सीजन का ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया। इस सीजन में फॉफ डुप्लेसिस 15 मैचों में 730 रन बनाए थे और गिल से पहले रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद थे, लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं जिन्होंने 14 मैचों में 639 रन बनाए थे।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
शुभमन गिल- 16 मैच – 851 रन
फॉफ डुप्लेसिस- 14 मैच – 730 रन
विराट कोहली- 14 मैच – 639 रन
डेवोन कॉनवे- 15 मैच – 625 रन
यशस्वी जयसवाल- 14 मैच – 625 रन
शुभमन गिल का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में शुभमन गिल ने अब तक जमकर रन बनाए हैं और 16 मैचों में उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 851 रन बना लिए हैं। इन मैचों में उन्होंने 78 चौके व 33 छक्के जड़े हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 129 रन रहा साथ ही स्ट्राइक रेट 156.43 का रहा।