GT vs MI Pitch Report Ahmedabad Weather Forecast: आईपीएल 2023 में मंगलवार को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस, लीग की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच यहां खुद को बेस्ट साबित करने की चुनौती होगी। गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक छह मुकाबले जीते हैं जिसमें से चार में उन्हें जीत मिली है और वो चौथे स्थान पर हैं।

वहीं मुंबई इंडियंस की टीम छह मैचों में तीन जी के साथ सातवें नंबर हैं। जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ती जाएगी ये अंकतालिका का गणित और जटिल होता जाएगा। ऐसे में जीत ही टीमों के लिए इकलौता विकल्प है।

बल्लेबाजों को मिलेगा पिच से फायदा

अहमदाबाद में इस सीजन के जो तीन मैच हुए हैं उन सभी में चेज करने वाली टीमें जीती है। छह पारियों में यहां सबसे कम स्कोर 177 है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां रनों की बरसात होती है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 178 का लक्ष्य भी गुजरात ने आसानी से हासिल कर लिया था जो कि दिखाता है कि यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा। ये भी जानें: कॉमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने सुनाया रोचक किस्सा- …तो सचिन तेंदुलकर के ऑटोग्राफ की बोले लगवाते सुनील गावस्कर, अधूरी रह गई ख्वाहिश; देखें Video

बारिश के नहीं है आसार

मौसम की बात करें तो खिलाड़ियों को यहां बारिश से तो परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन गर्मी जरूर उनके पसीने छुड़ाएगी। शाम के समय भी यहां तापमान 37 डिग्री तक रहने की संभावना है। मुकाबले में ओस का अहम रोल रहेगा जिस वजह टॉस की भूमिका भी बढ़ जाएगी। पहले गेंदबाजी करने का फैसला टीम को फायदा दे सकता है।

गुजरात की नजर बदले पर

दोनों टीमें अब तक केवल एक ही बार एक-दूसरे के सामने आई हैं। पिछले सीजन में ब्रेबॉन स्टेडियम में ये मुकाबला खेला गया था। मुंबई ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम केवल 172 रन ही बना सकी थी। आखिरी ओवर में टीम को नौ रन बनाने थे। मुंबई ने पांच रन से ये मैच जीता था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats