गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ नाबाद 94 रन की पारी खेली। वो इस मैच में बेशक 6 रन से शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उनकी और ऋद्धिमान साहा की बेहतरीन पारी के दम पर गुजरात की टीम ने इस लीग में अपना बेस्ट स्कोर बनाने में सफलता हासिल की। गिल गुजरात की तरफ से आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।

गिल ने 7 छक्कों की मदद से खेली नाबाद 94 रन की पारी

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में शुभमन गिल ने शुरुआत थोड़ी धीमी जरूर थी, क्योंकि दूसरे एंड पर साहा तेज गति से रन बना रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने गेयर बदला और जमकर रन बनाए। उनकी पारी कितनी जबरदस्त थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए जबकि सिर्फ 2 चौके उनकी पारी से निकले। गिल ने इस मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए और स्ट्राइक रेट 184.31 का रहा।

इस मैच में गिल के साथी ओपनर बल्लेबाज साहा ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और 43 गेंदों पर 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने इस लीग का अपना बेस्ट स्कोर बनाने में सफलता हासिल की। गुजरात की टीम ने इस मैच में 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रन बनाए।

इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 15 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली जबकि डेविड मिलर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में गिल ने साहा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की जो गुजरात के लिए आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप साबित हुई।

आईपीएल 2023 में गिल का प्रदर्शन

गिल ने इस सीजन में गुजरात के लिए अब तक खेले 11 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 469 रन बनाए हैं। गिल गुजरात की तरफ से इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गये हैं। इस सीजन का उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा जो उन्होंने लखनऊ के खिलाफ खेला।

शतक लगाने में मिलेगी सफलता

शुभमन गिल ने अपने शतक के बारे में कहा कि मेरे दिमाग में चल रहा था कि मैं अपना शतक पूरा करूं। हालांकि आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जो एक बाउंसर था चौका नहीं लगा सका। अभी मेरे पास कुछ मैच बचे हैं और उम्मीद करता हूं कि मुझे यकीन है कि मौका जरूर मिलेगा।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats