Rashid Khan hits 10 sixes against MI in IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राशिद खान ने गजब का आलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में मुंबई के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और फिर दूसरी पारी में ऐसी बल्लेबाजी कर दी जिसे सब देखते भर ही रह गए।

राशिद की ऐसी बल्लेबाजी से मुंबई की टीम परेशान दिखी। बेशक इस मैच में गुजरात को हार मिली, लेकिन राशिद खान ने अकेले ही रोहित शर्मा की टीम से लोहा लिया और उनकी टीम को परेशान करके रख दिया। राशिद खान आईपीएल में इतिहास रच दिया और नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया।

राशिद खान ने 21 गेंदों पर लगाया अर्धशतक, पारी में लगाए 10 छक्के

इस मैच में जहां गुजरात के बड़े-बड़े धुरंधर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने सरेंडर हो गए तो वहीं राशिद खान ने इस टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। उन्होंने पहले 21 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 32 गेंदों पर 10 छक्के व 3 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली। ये आईपीएल में उनका पहला अर्धशतक रहा और इसके साथ-साथ उनका बेस्ट स्कोर भी साबित हुआ। राशिद की इस पारी की वजह से गुजरात को ज्यादा बड़ी हार नहीं मिली और 27 रन से इस टीम ने ये मैच गंवाया।

राशिद खान ने टी20 में पूरे किए 550 विकेट

राशिद खान ने मुंबई के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और अपने स्पेल के 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने इस मैच में इशान किशन, रोहित शर्मा, नेहल वढेरा और टिम डेविड को आउट किया। इन चार विकेट की मदद से राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में अपने 550 विकेट भी सिर्फ 24 साल की उम्र में पूरे कर लिए। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक खेले 403 मैचों में 551 विकेट लिए हैं। वो इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं जबकि पहले नंबर पर डीजे ब्रावो हैं जिनके नाम पर 615 विकेट दर्ज हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats