इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल बारिश से प्रभावित रहा था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम रविवार को मैच न होने पर सोमवार को रिजर्व डे पर खेला गया। गुजरात टाइटंस (GT) की पारी के बाद बारिश फिर आ गई थी। प्रैक्टिस पिच भीग जाने के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी में 5 ओवर्स काटने पड़े। साल के अंत में नरेंद्र मोदी स्टेडियम को वनडे विश्व कप फाइनल की मेजबानी करना है।

इसके मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली का मानना है कि स्टेडियम ईडन गार्डंस की बारिश प्रबंधन प्रणाली से सीख ले सकता है, जहां मैदान को पूरा ढक लिया जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल लगातार दोनों दिन बारिश से प्रभावित रहा। बारिश का पानी विकेट के अंदर जा रहा था और मैदानकर्मियों को इसे सूखाने में जूझना पड़ा।

ईडन गार्डंस स्टेडियम में पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर्स

स्नेहाशीष ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैच में विलंब इसलिए हुआ क्योंकि विकेट का किनारे का हिस्सा गीला हो गया था। यह नया स्टेडियम है और मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में इसमें सुधार कर लिया जाएगा। यह बड़ा मुद्दा नहीं है। अगर वे पूरे मैदान को कवर कर लेते तो यह परेशानी नहीं होती।” ईडन गार्डंस देश का एकमात्र स्टेडियम है, जिसके पास पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर्स हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह सीखने की प्रकिया है। आप हर दिन सीखते हो। मुझे पूरा भरोसा है कि वे विश्व कप से पहले इसे कर लेंगे।’’

नरेंद्र मोदी स्टेडियम को लेकर क्या बोले स्नेहाशीष

स्नेहाशीष ने आगे कहा,” नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रेत वाला ग्राउंड है और कम समय में पानी को बाहर निकालने के लिए बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम है, लेकिन साइड विकेट्स पर रेत नहीं होगी और अगर पानी रिसता है तो समस्या होगी। अगर उन्हें पूरा मैदान ढकने के लिए कवर मिल जाए तो यह समस्या हल हो जाएगी। यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने लागत को लेकर कहा,” मैदान पूरी तरह से कवर करने के लिए आपको बस 40-50 लोगों को अतिरिक्त रोजगार देने की आवश्यकता है। लगभग दो साल पहले इसकी लागत लगभग 80 लाख रुपये थी। अगर फैसला लिया गया सिर्फ दो महीने के समय में यह मिल जाएगा। यह उन्हें दोहरी सुरक्षा देगा।”

वर्ल्ड कप को लेकर क्या बोले कैब के अध्यक्ष

स्नेहाशीष ने आगे कहा कि ईडन गार्डंस को संयुक्त रूप से आईपीएल 2023 का सर्वश्रेष्ठ मैदान चुना गया। उन्हें उम्मीद है कि वर्ल्ड कप में स्टेडियम को कुछ बड़े मैच मिलेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे पता चला है कि ईडन गार्डंस को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ मैदान घोषित किया गया, लेकिन मुझे अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। विश्व कप के मैच कहां-कहां होंगे इसकी घोषणा के बाद ही मैं टिप्पणी करूंगा। मुझे नहीं लगता कि यह इस बारे में बात करने का समय है। हम विश्व कप में अच्छे मैचों की उम्मीद कर रहे हैं। हमने अतीत में कुछ बड़े मैचों की मेजबानी की है – 1987 का फाइनल, 1996 का सेमीफाइनल और 2016 का भारत-पाकिस्तान। हम इस बार भी ऐसा करने में सक्षम हैं।”