GT vs CSK Score, IPL 2023 Final: महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 29 मई 2023 की रात 1:30 बजे पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी। चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। महेंद्र सिंह धोनी पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बनने के अलावा 250 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर भी बने। चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले आईपीएल 2010, 2011, 2018, 2021 का खिताब भी जीता था।
वर्षा से बाधित मैच में चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला था। चेन्नई ने 14.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन ही बनाए थे। उसे अगली 2 गेंद में 10 रन बनाने थे। रविंद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर चेन्नई की झोली में जीत डाली दी। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। साई सुदर्शन की 96 रन की बेहतरीन पारी की मदद से गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 3 गेंद ही फेंके गए थे कि बारिश आ गई। बारिश रुकने के बाद दो बार मैच का मुआयना हुआ और अंपायर्स ने 12:10 बजे दोबारा मैच शुरू करने का फैसला किया।
बता दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला रविवार को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण नहीं हो पाया था, इसलिए फाइनल रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। रविवार 28 मई को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया, फिर मैच सोमवार शाम तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
Indian Premier League, 2023
Chennai Super Kings
171/5 (15.0)
Gujarat Titans
214/4 (20.0)
Match Ended ( Day – Final )
Chennai Super Kings beat Gujarat Titans by 5 wickets (D/L method)
IPL 2023 Final, Gujarat vs Chennai: मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार आईपीएल चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बनी।
अहमदाबाद में तेज बारिश हो रही है। गुजराट टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मैच को लेकर इंतजार जारी है। बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया है। रात 9.35 तक मैच शुरू हो जाता है तो ओवर्स में कोई कटौती नहीं होगी।
20-20 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम रात 9:35 बजे का है। पांच-पांच ओवर का मैच शुरू करने की समय सीमा रात 11:55 बजे की है। इसके बाद भी यदि मैच शुरू नहीं होता है तो रिजर्व डे है। अगर रिजर्व-डे पर कोई खेल नहीं होता है तो डायरेक्ट सुपर ओवर चलन में आ जाएगा। रिजर्व डे में भी यदि मैच नहीं हुआ तो क्या होगा यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Scenarios for the night:
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 28, 2023
9️⃣:4️⃣0️⃣ – Full Game
1️⃣1️⃣:5️⃣6️⃣ – Five Over Game
No Game – Reserve Day Tomorrow#CSKvGT #IPL2023 ??
अहमदाबाद से क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। बारिश की रफ्तार कम हो गई है। मैदान अब भी कवर्स ढका है। बारिश रुकने के बाद अंपायर्स मैदान का मुआयना करेंगे। उसके बाद वह फैसला करेंगे कि कब टॉस होगा। रात 9:35 बजे तक मैच शुरू हो गया तो एक भी ओवर नहीं काटा जाएगा।
जनसत्ता.कॉम ने भी अपनी पिच एंड वेदर रिपोर्ट में अहमदाबाद में 28 मई को बारिश होने की संभावना जताई थी। बारिश के कारण अगर 28 मई को एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो क्या रिजर्व डे है और उसको लेकर क्या नियम हैं, इसकी पूरी जानकारी आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल से पहले अहमदाबाद में बारिश आ गई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच कवर्स से ढक दी गई है। मुंबई और गुजरात के बीच क्वालिफायर -2 भी बारिश से प्रभावित रहा था। टॉस में देरी संभव है।
Some rain, lightning and thunder in Ahmedabad… ?#IPL2023 #IPLFinal pic.twitter.com/CQk1D3ykcd
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 28, 2023
आईपीएल 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। थोड़ी देर में टॉस होना है। यह मैदान गुजरात टाइटंस का गृह मैदान है। हालांकि, अहमदाबाद, अहमदाबाद कम और चेन्नई ज्यादा लग रहा है। मैदान पीली जर्सियों से पटा पड़ा है।
अंबाती रायुडू गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मैच के बाद आईपीएल से संन्यास ले लेंगे। रायुडू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। रायुडू ने ट्वीट में लिखा, दो बेहतरीन टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी, उम्मीद है कि आज रात छठवीं ट्रॉफी भी जीतेंगे। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। कोई यू – टर्न नहीं है।
2 great teams mi nd csk,204 matches,14 seasons,11 playoffs,8 finals,5 trophies.hopefully 6th tonight. It’s been quite a journey.I have decided that tonight’s final is going to be my last game in the Ipl.i truly hav enjoyed playing this great tournament.Thank u all. No u turn ??
— ATR (@RayuduAmbati) May 28, 2023
शुभमन गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं। शुभमन गिल यदि आईपीएल फाइनल में 65 रन बनाने में सफल रहे तो वह विराट कोहली के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। पूरी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें। IPL 2023: शुभमन गिल 65 रन बनाते ही तोड़ देंगे विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या भी करेंगे रोहित शर्मा की बराबरी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023)के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इतिहास रच देंगे। यह उनके आईपीएल करियर का 250वां मैच होगा। वह यह माइलस्टोन हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।
आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। 28 मई को मैच पूरा नहीं हो पाया तो 29 मई को मैच खेला जाएगा। रिजर्व डे के दिन 3 घंटे 20 मिनट के अलावा मैच पूरा कराने के लिए 2 घंटे का अतिरिक्त समय होगा। सुपर ओवर से भी विजेता का फैसला हो जाता है। मैच धुलने पर गुजरात की टीम चैंपियन बन जाएगी। बारिश की स्थिति में क्या हो सकता है इसकी पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफार – 2 में बारिश देखने को मिली थी। यह मैच इसी मैदान पर खेला गया। 28 मई को भी अहमदाबाद में बारिश की संभावना है। फाइनल मैच की पिच और वेदर रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे, ऋद्धिमान साहा। बल्लेबाज: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मोईन अली। गेंदबाज: मोहम्मद शमी (उप कप्तान), मोहित शर्मा, राशिद खान।
One final Steph ?️?#CSKvGT #WhistlePodu #Yellove ?? @TVSEurogrip pic.twitter.com/RJoDZ9kAo8
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 28, 2023
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे, ऋद्धिमान साहा। बल्लेबाज: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, मोईन अली। गेंदबाज: मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, राशिद खान (उप कप्तान), मथीशा पथिराना।
All the action, drama, emotion which is set to get captured by more than 50 different cameras across the stadium ?
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Mr. Dev Shriyan, Director – Production and Broadcast breaks down the coverage of the Final Showdown for us????#TATAIPL | #CSKvGT | #Final pic.twitter.com/pankEr6VHz
डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना।
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।
एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोईन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा।
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ , रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल।
पर्पल कैप की रेस काफी माजेदार है। गुजरात टाइटंस के स्टार पेसर मोहम्मद शमी को स्टार स्पिनर राशिद खान से कड़ी टक्कर मिल रही है। पिछले मैच में मोहित शर्मा ने 5 विकेट लेकर रेस में एंट्री मार दी। शमी ने 28 तो राशिद ने 27 विकेट लिए हैं। मोहित ने 24 विकेट लिए हैं।
गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल के लिए यह आईपीएल सीजन शानदार रहा है। युवा ओपनर ने पिछले 4 में से 3 मैचों में शतक ठोके हैं। ऑरेंज कैप उनके पास है और वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चेन्नई के खिलाफ फाइनल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो वह इस एक सीजन में 900 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली यह करनामा पहले कर चुके हैं।
IPL 2023 Final,Gujarat vs Chennai Live:इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) काफी रोमांचक रहा। लीग स्टेज के आखिरी मैच तक यह तय नहीं था कि कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। अब तक का 16 सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है। रविवार 28 मई को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की बात करें तो ओपनर्स डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा गेंदबाजी में मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं गुजरात की निगाहें एक बार फिर ओपनर शुभमन गिल पर होगी। वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और पिछले 4 में से 3 मैच में शतक ठोक चुके हैं। राशिद खान ने गेंद के साथ-साथ बल्लेे से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विजयशंकर का भी योगदान रहा है। मोहम्मद शमी ने गेंद से कहर बरपाया है।
