वेंकट कृष्णा बी। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। डिफेंडिंग चैंपियन को बड़े स्कोर तक साई सुदर्शन ने पहुंचाया। सीएसके के गेंदबाजों को कूटन वाले 21 साल के इस नौजवान के रगों में स्पोर्ट्स है। उनके माता-पिता का भी स्पोर्ट्स से नाता रहा है। क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी तो दूसरे छोर पर साई मौजूद थे। उन्होंने अंत में रिटायर्ड आउट करा दिया गया था।
फाइनल में साई ने एकदम विपरित अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 47 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 96 रन ठोक दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.26 का रहा। वह आखिरी ओवर में मथिसा पथिराना की गेंद पर आउट हुए। इससे पहले उन्होंने दो छक्के जड़ दिया था। आईपीएल 2023 से पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) कॉ ऑक्शन हुआ था। साई इस दौरान टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।
टीएनपीएल में उन्हें आईपीएल से ज्यादा रकम मिलती है
लाइका कोवई किंग्स (Lyca Kovai Kings) ने उन्हें 21.6 लाख रुपये में खरीदा था। टीएनपीएल में उन्हें आईपीएल से ज्यादा रकम मिलती है। गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने साथ 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था। हाल ही में समाप्त हुआ घरेलू सत्र में साई सुदर्शन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 21 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में तीन शतक जमाए और रणजी ट्रॉफी में दो शतक बनाए। इसमें से एक शतक उन्होंने डेब्यू पर जड़ा था।
साई के माता- पिता का स्पोर्ट्स से रहा है नाता
शानदार फॉर्म के साथ आईपीएल में आने वाले सुदर्शन को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी, लेकिन न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन के चोटिल होने के कारण उन्हें मौका मिला। साई के रगों में स्पोर्ट्स दौड़ता है। साई सुदर्शन की मां ऊषा भारद्वाज स्टेट लेवल की बॉलीबाल प्लेयर थीं। उन्हें इस बात का मलाल है कि वह टॉप लेवल तक नहीं पहुंच पाए। सुदर्शन के पिता आर भारद्वाज राष्ट्रीय स्तर के एथलीट थे, जिन्होंने ढाका में 1993 के SAFF गेम्स में हिस्सा लिया था।