इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमाल की विकेटकीपिंग देखने को मिली। फॉर्म में चल रहे गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर शुभमन गिल को पैर तक हिलाने का मौका नहीं दिया। पिछले 4 में से 3 मैच शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज को धोनी ने गोली की रफ्तार में गिल्लियां बिखेर कर पवेलियन भेजा। हालांकि, ऐसा पहला अवसर नहीं है जब धोनी ने इस तरह से किसी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा हो। उनकी स्टंपिंग की वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर और वसीम जाफर जैसे खिलाड़ियों ने जमकर तारीफ की है।
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवान ने धोनी का गिल का स्टंपिंग करते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा, “बहुत खूब ! बैंक से नोट बदल सकते हैं, लेकिन विकेट के पीछे एमएस धोनी नहीं बदल सकते! नहीं बदल सकते.. हमेशा की तरह तेज एमएस धोनी।” वहीं आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके कहा, ” 4G,5G, सबसे तेज…धोनी जी।”
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी एस. बद्रिनाथ ने धोनी के बेस्ट कीपर बताया। पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान ने ट्वीट करके का कि महेंद्र रफ्तार ने बिजली की रफ्तार से शुभमन गिल की स्टंपिंग की। बड़ा विकेट। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा, ” धोनी की सबसे बेहतरीन स्टंपिंग, जो मैंने देखी है।”
धोनी ने पलक झपकते बिखेर दी गिल्लियां
शुभमन गिल ने पिछले हफ्ते क्वालिफायर 2 में सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर ऑरेंज कैप हासिल की थी। उन्होंने फाइनल में 19 गेंदों में 39 रन बनाए। वह शानदार फॉर्म में दिख रहे थे। इसमें तुषार देशपांडे के ओवर में लगातार तीन चौके शामिल थे,लेकिन सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने गिल को फुल गेंद फेंकी। बॉल टर्न लेकर धोनी के दास्तानों में गई, जिन्होंने पलक झपकते गिल्लियां बिखेर दीं।
धोनी का 250वें आईपीएल मैच में 300वां टी20 शिकार
धोनी का यह 250वें आईपीएल मैच में यह उनका 300वां टी20 शिकार था। स्टंपिंग की अपील के अंपायर थर्ड अंपायर के पास गए। जडेजा ने धोनी से पूछा कि क्या वह आउट हैं? धोनी ने सिर हिलाया। गिल का विकेट सीएसके के लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि उन्होंने इस सीजन में 59.33 की औसत से तीन शतक और चार अर्धशतक के साथ 890 रन बनाए हैं।