इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुरुवार को फाफ डुप्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 56 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 84 रन बनाए। मोहली में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड काफी शानदार है। वह लगातार दूसरी बार शतक से चूक गए। आईपीएल में इस ग्राउंड पर उन्होंने 4 मैच में 4 अर्धशतक जड़े हैं।
पंजाब और आरसीबी के खिलाफ मैच में हरप्रीत बरार ने हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को लगातार दो गेंदों पर आउट करके पंजाब की मैच में वापसी कराई। बाएं हाथ के स्पिनर का मैक्सवेल के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड है। वह इस कंगारू खिलाड़ी को 17 गेंद में 3 बार आउट कर चुके हैं।
ऑरेंज कैप पर फाफ डुप्लेसिस का कब्जा
आरसीबी और पंजाब के बीच मैच में फाफ डुप्लेसिस बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले। टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। डुप्लेसिस ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया। 6 मैच में 68.60 के औसत से उन्होंने 343 रन बनाए हैं। विराट कोहली 6 मैच में 279 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।
मोहली में फाफ डुप्लेसिस
मोहली में फाफ डुप्लेसिस ने साल 2015 में 41 गेंद पर 55 रन बनाए थे। 2016 में 53 गेंद पर 67 रन बनाए। 2019 में उन्होंने 55 गेंद पर 96 रन बनाए थे। डुप्लेसिस तब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हुआ करते थे। हरप्रीत बरार और ग्लेन मैक्सवेल के बीच मुकाबले की बात करें तो दाएं हाथ का बल्लेबाज पहली ही गेंद पर आउट हो गया। हरप्रीत बरार ने मैक्सवेल के खिलाफ 14 गेंद किए हैं और 17 रन देकर 3 बार विकेट झटके हैं।