रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अबतक का सबसे लंबा छक्का जड़ा। उन्होंने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 46 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 79 रन बनाए। इस पारी के दौरान आरसीबी के कप्तान ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया। उन्होंने 115 मीटर लंबा छक्का लगाया। नॉन स्ट्राइक पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल भी इसे देखकर हैरान रह गए।
विराट कोहली ने फाफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर आरसीबी को शानदार शुरुआत की। वह आउट हुए उसके बाद डुप्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। बिश्नोई 15वें ओवर में अपना अंतिम ओवर फेंकने आए और मैक्सवेल और डु प्लेसिस ने उनकी जमकर पिटाई की। उन्होंने इस ओवर में 3 छक्के दिए। इनमें से दो डुप्लेसिस ने लगाए। बिश्नोई ने चौथी गेंद शॉर्ट पिच की और डुप्लेसिस ने हवे में शॉट खेला। गेंद बल्ले के बीच लगी और एन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर गई।
डुप्लेसिस और मैक्सवेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट कोहली ने 44 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस 46 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद पर 6 छक्के और 3 चौके की मदद से 59 रन बनाए। डुप्लेसिस और मैक्सवेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के बीच 96 रन की साझेदारी हुई।
केवल अमित मिश्रा और मार्क वुड को विकेट मिला
लखनऊ के गेंदबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया। केवल अमित मिश्रा और मार्क वुड को विकेट मिला। जयदेव उनादकट ने 2 ओवर में 27, आवेश खान ने 4 ओवर में 53, क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 35, मार्क वुड ने 4 ओवर में 32, रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 39 और अमित मिश्रा ने 2 ओवर में 18 रन दिए। किसी भी गेंदबाज की इकॉनमी 8 से नीचे नहीं रही।