आईपीएल 2023 में आरसीबी का सफर अंकतालिका में छठे नंबर पर रहते हुए खत्म हो गया और यह टीम एक बार फिर से खिताब जीतने से चूक गई। फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने इस सीजन में कुछ अच्छे की उम्मीद की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आरसीबी ने इस सीजन में अपना आखिरी लीग मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था और फाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना इस टीम के लिए जरूरी थी, लेकिन गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने नाबाद 104 रन की पारी खेलकर आरसीबी के सपनों को तोड़ दिया।

बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और विराट कोहली के नाबाद 101 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए थे, लेकिन गुजरात की टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 198 रन बनाते हुए मैच को 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मिली जीत के बाद आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हम इस आईपीएल में कुछ बेस्ट टीमों में से एक नहीं थे। हम लकी थे कि इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन एक टीम और पूरी यूनिट के तौर पर हम प्लेऑफ में पहुंचना डिजर्व नहीं करते थे, लेकिन फिर भी इस हार से हमें मायूसी मिली है।

विराट कोहली की तारीफ करते हुए डुप्लेसिस ने कहा कि इस सीजन में वो प्रदर्शन के मामले में अविश्वसनीय थे। इस सीजन में मैक्सवेल का फॉर्म भी शानदार रहा साथ ही मो. सिराज की गेंदबाजी भी सराहनीय रही। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के साथ मैंने साझेदारी का आनंद लिया और ये एक शानदार अनुभव था। आपको बता दें कि डुप्लेसिस ने 14 मैचों में 8 अर्धशतक के साथ अपनी टीम के लिए 730 रन बनाए थे जबकि विराट कोहली ने इतने ही मैचों में 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 639 रन बनाए थे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats