चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2023 के 67वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सीएसके को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की पारी का बड़ा योगदान रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की और अपनी पारी के दम पर कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम पर दर्ज किए।
87 के फेर में फंसे कॉनवे
सीएसके के ओपनर बल्लेबाज कॉनवे के लिए आईपीएल में 87 का अंक एक बुरा सपना बनकर रह गया है। वह इस स्कोर पर आईपीएल में दो बार आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। खास यह है कि वो दोनों के बाद दिल्ली के खिलाफ ही 87 रन के स्कोर पर आउट हुए हैं। साल 2022 में और फिर साल 2023 में भी इसी टीम के खिलाफ उनके साथ ऐसा हुआ।
ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे ने रचा इतिहास
ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे ने दिल्ली के खिलाफ इस मैच में 79 और 87 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने साल 2022 में हैदराबाद के खिलाफ 99 और 85 रन की पारी खेली थी। अब यह दोनों बल्लेबाज आईपीएल में दो बार एक ही पारी में 75 प्लस से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले ओपनिंग पेयर भी बन गए हैं।
पंजाब से आगे निकला सीएसके
सीएसके ने दिल्ली के खिलाफ इस मैच में 223 रन बनाए और आईपीएल में ऐसा 8वीं बार हुआ जब इस टीम ने 220 से बड़ा का स्कोर बनाया। वहीं पंजाब किंग्स ने 7 बार ये कमाल किया था जबकि तीसरे नंबर पर आरसीबी ने आईपीएल में 5 बार 220 प्लस का स्कोर बनाया है।
आईपीएल में सर्वाधिक 220 प्लस का स्कोर बनाने वाली टीम
8 – सीएसके
7 – पंजाब
5 – आरसीबी
4 – आरआर
3 – केकेआर
2 – दिल्ली
2 – एमआई
2 – एसआरएच
1 – जी.टी