आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और हैदराबाद को 145 रन का लक्ष्य दिया। इस मैच के शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस को मैदान पर एक बेहद ही खूबसूरत सा पल देखने को मिला। दरअसल, दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस के बाद भुवनेश्वर कुमार के पास पहुंचे और सीधा उनके पैर छू लिए। भुवी ने तुरंत वार्नर को उठाकर गले से लगा लिया। फैंस को यह नजारा भा गया।
7 साल एक ही टीम के लिए खेले हैं दोनों खिलाड़ी
आईपीएल ने अपने ट्विटर हैंडल से इस गर्मजोशी भरी मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। आपको बता दें कि डेविड वार्नर और भुवनेश्वर कुमार 2021 तक एक ही टीम से खेले हैं। वार्नर ने 2014 से लेकर 2021 तक हर सीजन हैदराबाद के लिए खेला, लेकिन 2021 में उन्हें दिल्ली ने खरीद लिया। भले ही इन दोनों खिलाड़ियों की टीम बदल गई, लेकिन दिला का कनेक्शन नहीं टूटा और फैंस को यही चीज मैदान पर देखने को मिली। इस नजारे को ईशांत ने बहुत करीब से देखा।
वार्नर की कप्तानी में खेले हैं भुवनेश्वर कुमार
डेविड वार्नर हैदराबाद के लिए खेलते हुए 3 बार ऑरेंज कैप विनर रहे, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 2 बार पर्पल कैप अपने नाम की है। भुवनेश्वर कुमार डेविड वार्नर की ही कप्तानी में लंबे समय तक खेले भी हैं। 2020-21 में डेविड वार्नर को हैदराबाद मैनेजमेंट ने उनके खराब फॉर्म की वजह से रिलीज कर दिया था। हैदराबाद से रिलीज होने के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया।
इस सीजन भी वार्नर के बल्ले से निकल रहे हैं रन
हैदराबाद से रिलीज होने के बाद डेविड वार्नर के बल्ले से इस सीजन में खूब रन निकल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने इस सीजन खेले 7 मैचों में 307 रन बना लिए हैं। हालांकि, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट जरूर सवालों के घेरे में रहा है। इस सीजन में वार्नर का स्ट्राइक रेट 120 से भी कम का रहा है।
वार्नर और भुवनेश्वर के इस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन