Indian Premier League 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर ने 4 अप्रैल 2023 (मंगलवार) को अपनी शादी की 8वीं सालगिरह के मौके पर पत्नी कैंडी वार्नर के लिए दिल छू लेने वाला संदेश लिखा। डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर पत्नी कैंडी के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। डेविड वार्नर और कैंडी 4 अप्रैल 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों तीन बेटियों के माता-पिता हैं।

डेविड वार्नर (David Warner) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा, ‘आठ साल बीत गए। हैप्पी एनिवर्सरी, माय लव। हमेशा मेरे साथ रहने और मुझे हमेशा अपना प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद। अपने जीवन में तुमको पाकर मैं खुद को एक भाग्यशाली इंसान मानने लगा हूं।’

कैंडी वार्नर (Candice Warner) ने भी शादी की 8वीं सालगिरह पर डेविड वार्नर के साथ वाली कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। कैंडी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘शादी को 8 साल और जीवन भर के लिए। हैप्पी एनिवर्सरी @davidwarner31 आप मेरे लिए सब कुछ हैं। मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं।’ नीचे आप भी दोनों की पोस्ट देख सकते हैं।

डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडी पति की तरह खुद भी एथलीट हैं। उन्होंने 2013 में डेटिंग शुरू की। दोनों एक ही क्षेत्र में बड़े हुए और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से जुड़े रहे। कैंडी एक रिटायर्ड ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर आयरनवुमन और सर्फ लाइफ सेवर हैं। कैंडी वार्नर ने इस साल 16 फरवरी को इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि उन्होंने रनिंग स्ट्रॉन्ग नाम से एक किताब लिखी है, जो अप्रैल 2023 में रिलीज होगी।

बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो डेविड वार्नर को आईपीएल 2023 सीजन के लिए ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक भयानक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उनका हाल ही में आपरेशन हुआ है।

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। खास यह है कि दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला डेविड वार्नर की शादी की सालगिरह यानी 4 अप्रैल को ही गुजरात टाइटंस से होना है।