आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति अब तक तो बहुत अच्छी नहीं है और इस टीम को खिलाड़ियों की इंजरी ने काफी परेशान किया है। कुछ दिन पहले टीम के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटि बैक इंजरी की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे, लेकिन अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है। उनकी जगह दिल्ली की टीम ने 22 वर्षीय बल्लेबाज प्रियम गर्ग को टीम में शामिल किया है जो इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं।
दिल्ली ने प्रियम गर्ग को 20 लाख में खरीदा
दिल्ली कैपिटल्स ने प्रियम गर्ग को आईपीएल 2023 के बीच में बाकी के बचे मुकाबलों के लिए प्रियम गर्ग को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा है। प्रियम गर्ग आईपीएल के लिए कोई नए खिलाड़ी नहीं है। साल 2020 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये में साइन किया था।
उन्होंने इस टीम की तरफ से रिलीज किए जाने से पहले कुल 21 मैच खेले थे। साल 2022 तक वो इस टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन इस सीजन के लिए उन्हें हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2023 के लिए हुई नीलामी में वो अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब उन्हें दिल्ली ने खरीद लिया है।
प्रियम गर्ग का आईपीएल करियर
प्रियम गर्ग ने आईपीएल में अब तक तीन सीजन में हिस्सा लिया है और कुल 21 मैच खेले हैं। इन मैचों में प्रियम गर्ग ने 115.14 की औसत से 251 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 51 रन रहा है।
दिल्ली का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
दिल्ली की टीम ने इस सीजन में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को एक मैच में जीत मिली है जबकि 5 मैचों में हार मिली है। इस टीम के अभी सिर्फ 2 अंक हैं और ये टीम अंकतालिका में सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर मौजूद है।
IPL Teams 2023 | |
IPL 2023 Schedule | |
IPL Points Table | |
IPL Stats |