DC vs SRH, Delhi Weather Forecast Update आईपीएल 2023 में आज डबल डेकर मुकाबले हैं। दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में इन दोनों ही टीमों की स्थिति एक जैसी है। अंक तालिका में हैदराबाद 9वें पर तो दिल्ली 10वें स्थान पर है। दोनों ही टीमों के 4-4 अंक हैं और दोनों ही टीमों को 2-2 जीत मिली है।

हार से प्लेऑफ का रास्ता होगा मुश्किल

इस सीजन में दिल्ली और हैदराबाद के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले यह दोनों टीमें जब भिड़ी थीं तो दिल्ली ने हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया था। दिल्ली की टीम अगर आज का मैच जीत लेती है तो यह हैदराबाद के खिलाफ उसकी लगातार छठी जीत होगी। आज के मैच में दोनों ही टीमों में से जो भी हारेगी उसके लिए आगे का सफर काफी मुश्किल होगा और प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को झटका लगेगा।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट

बात करें इस मैच की पिच रिपोर्ट की तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यह मैदान काफी छोटा है तो ऐसे में बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट भी खेल पाते हैं। इसके अलावा इस पिच पर स्पिनर्स भी कभी-कभी मदद लेने में सफल हो जाते हैं। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम ज्यादातर मौकों पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। बाद में ओंस की समस्या को देखते हुए भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी ही करना पसंद करती है।

बारिश डाल सकती है मैच में खलल

दिल्ली में शुक्रवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैच से एक दिन पहले ही दिल्ली में बादल छाए हुए हैं तो वहीं शनिवार को भी दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है और बारिश मैच में खलल डाल सकती है। दिल्ली में शनिवार का टेम्परेचर 33 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और अगर बारिश होती है तो यह और नीचे भी जा सकता है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats