डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है और इस टीम ने लीग का अपना 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीतने में सफलता हासिल की। ये इस सीजन में दिल्ली की लगातार दूसरी जीत रही और इससे पहले इस टीम को लगातार 5 मैचों में हार मिली थी। हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करते हुए डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में दिल्ली के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने 150 से नीचे का स्कोर डिफेंड करने में सफलता हासिल की।

डेविड वॉर्नर ने डिफेंड किया 150 का स्कोर

हैदराबाद के खिलाफ मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला सही साबित होता नहीं दिखा। इस टीम ने अपने शुरुआती 5 विकेट 62 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 34-34 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी 21 रन की पारी खेली।

दिल्ली ने 144 रन बनाए थे और हैदराबाद को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य दिया। ये लक्ष्य ज्यादा बड़ा लग नहीं रहा था, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने विरोधी टीम के लिए इसे मुश्किल बना दिया। दिल्ली की सधी गेंदबाजी के सामने हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई और उसे 7 रन से हार मिली। इस जीत के बाद डेविड वॉर्नर अब इस लीग में 150 से कम के स्कोर को डिफेंड करने वाले दिल्ली की टीम के पहले कप्तान बन गए हैं और वो ऐसा करने वाले पहले दिल्ली के कप्तान भी हैं।

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स/कैपिटल्स द्वारा सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया गया

-144 रन बनाम हैदराबाद ,2023
-150 रन बनाम आरआर, 2009
-152 रन बनाम आरआर, 2012
-154 रन बनाम आरआर 2021

अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच

दिल्ली के लिए इस मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने पहले 34 रन की अहम पारी टीम के लिए खेली और फिर 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट भी लिए।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats