Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को जीत दर्ज करना जरूरी। टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी। वहीं दिल्ली के लिए खोने को कुछ नहीं है। वह अपना लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी। मैच जीतने पर चेन्नई का समीकरण बिगाड़ देगी। चेन्नई की टीम 13 मैचों में 15 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। उसे पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए मध्यक्रम की बल्लेबाजी चिंता का विषय है। शिवम दुबे को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल रहा है। अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा संघर्ष करते नजर आए हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट के कारण काफी नीचे बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। रायुडू ने 12 मैचों में सिर्फ 122 रन बनाए हैं। वहीं जडेजा ने 133 रन बनाए हैं। हालांकि, उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की है। ऐसे में सवाल है कि क्या अंबाती रायुडू को इस मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। अगर किया जा सकता है तो कौन उनकी जगह ले सकता है।

चेन्नई की टीम करेगी बदलाव

चेन्नई के पास निशांत सिंधू और शेख राशिद जैसे युवा खिलाड़ी है, लेकिन करो या मरो के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी किसी खिलाड़ी का डेब्यू कराने की गलती नहीं करेंगे। वह बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए महेश तीक्ष्णा की जगह मिचेल सैंटनर को मौका दे सकते हैं। इसका कारण यह है कि तीक्ष्णा गेंदबाजी में महंगे साबित होने के साथ-साथ फील्डिंग में लचर दिखे हैं। बाकी टीम में बदलाव की संभावना नहीं है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

दिल्ली की टीम नहीं करेगी बदलाव

दिल्ली की टीम में पिछले मैच में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई थी। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा रिले रोसौव और डेविड वार्नर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। मिचेल मार्श पिछले मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेले थे। इस मैच में भी वह डगआउट में बैठे दिख सकते हैं। दिल्ली की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ बेहतरीन नजर आई थी। हालांकि, अब काफी देर हो गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर

डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश तीक्षणा/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे। इम्पैक्ट प्लेयर – मथीशा पथिराना।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, फिल साल्ट, रिले रोसौव, यश ढुल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिख नार्खिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद। इम्पैक्ट प्लेयर – इशांत शर्मा