IPL 2023: आईपीएल 2023 का 41वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। रोमांच से भरे इस मैच में पंजाब को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी और सिकंदर रजा ने 3 रन बनाकर अपनी टीम को मैच में 4 विकेट से जीत दिला दी।
इंडियन प्रीमियर लीग का ये 999वां मैच था जिसमें सीएसके टीम को चेपक पर हार का सामना करना पड़ा और पंजाब किंग्स ने चेपक मैदान पर सीएसके के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 200 रन बनाए थे और इसके जबाव में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब ने इस सीजन में पांचवीं जीत दर्ज की।
गेंदबाजों ने किया खराब प्रदर्शन- धोनी
सीएसके के खिलाफ मैच हारने के बाद सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि हमें इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि क्या करना है। जब पहली पारी में हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब आखिरी के कुछ ओवर में 10-15 रन और बना सकते थे। हमारे बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन इस मैच में हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। हमें ये देखने की जरूरत है कि आखिर समस्या क्या है। हम अपने प्लान को लागू करने में कहां पर चूक कर रहे हैं, हालांकि पथिराना ने अच्छी गेंदबाजी की। पहले छह ओवर में हम और बेहतर कर सकते हैं कि हमें किस लाइन पर गेंदबाजी करनी है।
चेन्नई को चेन्नई में हराना है खास- धवन
चेपक मैदान पर सीएसके को हराने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि ये जीत खास है और चेन्नई को चेन्नई में हराना बहुत बड़ी बात है। मैं इस जीत से काफी खुश हूं और ये हमारी टीम के चरित्र को दर्शाता है। हम पिछली हार को भूलकर जिस तरह से एक नई मानसिकता के साथ आगे आए वो शानदार है। हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश था, हमने उन्हें सही स्कोर पर रोका। इस मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन निरंतर रहा। लियाम ने अपनी गति हासिल कर ली है और वो चाहते हैं कि वो और अधिक ओवर बल्लेबाजी करें। ये टीम के लिए अच्छा संकेत है कि सभी अच्छा खेल रहे हैं।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |